बेगूसराय : बंधक बनाकर करा महिला के साथ 4 युवकों ने करा बलात्कार, पुलिस ने लिया हिरासत में

बेगूसराय : चार हवस के दरिंदो ने मिलकर एक युवती को अपनी हवस का शिकार बना लिया। यह घटना बेगुसराय जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र की है जहां पर महिला के रिपोर्ट दर्ज कराने के 6 दिन बाद पुलिस ने सारे आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। महिला ने पुलिस को दर्ज प्राथमिकता में बताया की वह 3 जनवरी को सब्जी लेकर वह घर वापस जा रही थी, जब वह सुनसान रास्ते पर से होकर गुजर रही थी तभी वहाँ पर खड़े कुछ युवकों ने उसको उठा लिया और पूरब खेत की और ले गए और फिर वहाँ ले जाकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया।

एक बार से जब मन नहीं भरा तो बदमाशों ने प्रखंड कार्यालय के पीछे स्थित झोपडी में ले जाकर मिलकर बलात्कार करा और फिर रात के करीब तीन बजे छोड़ दिया, इसके उपरान्त महिला का फ़ोन भी छीन लिया और 2000 रुपये भी ले लिए। बदमाशों ने महिला को कहा की अगर किसी को भी इस घटना के बारे में बताया तो वह उसे जान से मार देंगे।

महिला चुप रहकर वहीँ रुकी रही किसी तरह उसने अपने पति को बताया जो दुसरे राज्य में मजदूरी करता है, पति ने कहा की जब तक मैं वहाँ न आ जाउं कुछ हरकत मत करना, जैसे ही पति वहा पहुंचा तो 6 दिन के बाद उन्होंने मिलकर प्राथमिकता दर्ज करवाई। मंसूरचक थाने में दशरथपुर किशुन टोल निवासी धीरज, अजय,सोनू और राजन पर गैंगरेप की प्राथमिकी दर्ज करके पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों युवकों को गिरफ्तार कर बेगूसराय कोर्ट भेज दिया।

ये भी पढ़ें   Kapil Sharma : कभी गरीबी की वजह ठुकरा दिया था कपिल शर्मा का रिश्ता, आज है अरबो रूपये के मालिक