दाऊद इब्राहिम के साथ काम कर चुका अंडरवर्ल्ड डॉन एजाज लकड़ावाला पटना से गिरफ्तार

बिहार पुलिस को आतंकवादी संगठन के अपराधी को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। आपको बता दे की बिहार पुलिस की मदद से मुंबई पुलिस को मोस्ट वांटेड माफिया डॉन या यूँ कहें की कुख्यात अपराधी एजाज लकड़वाला के बारे में पता लगा था पता लगने के बाद उसकी गिरफ्तारी कर ली गयी है। पर इस गिरफ्तारी से एक नया सवाल उभर कर आया है की अपराधी या आतंकवादी संघठन से जुड़े लोग बिहार में पनाह क्यों पाते है। बिहार में मोस्ट वांटेड अपराधी आसानी से जगह कैसे बना लेते हैं।

किस लिए जगह बनाते है बिहार में ?

यह आतंकवादी संघटन से जुड़े लोग मिथलांचल और सीमांचल के जरिये आसानी से बॉर्डर पार कर सकतें है जैसे नेपाल एवं बांग्लादेश और रहने के लिए मुस्लिम आबादी को चुनते है। दरअसल बिहार काफी जगह से अंतराष्ट्रीय सीमाओं से जुड़ा है, इसलिए वह बिहार में हे पनाह ढूंढते है। खुफिया अगेनवियों द्वारा काफी बार ऐसे लोगो का पर्दाफ़ाश करा जा चूका है। आतंकियों की सबसे ज्यादा गिरफ्तारियों सीमांचल और मिथलांचल से ही हुयी है।

अब तक किसकी हुयी गिरफ्तारी

वर्ष 2000 में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के सदस्य मकबूल और जहीर को यही से पकड़ा गया था। कुछ समय बाद फिर आतंकी इन इलाकों में सक्रिय हो गए -02 जनवरी, 2008- रामपुर (यूपी) सीआरपीएफ कैंप में हुए विस्फोट मामले में मधुबनी के सकरी के गंधवारी गांव से 2 जनवरी, 2008 को सबाऊद्दीन को गिरफ्तार किया गया था। वर्ष 2009 में दिल्ली ब्लास्ट मामले में मधुबनी के बासोपट्टी के बलकटवा से मदनी की गिरफ्तारी हुई थी।26 नवंबर, 2011- दिल्ली पुलिस ने मधुबनी के सिंघानिया चौक व सकरी के दरबार टोला से अफजल व गुल अहमद जमाली को दबोचा था। 06 जनवरी, 2012- केवटी थाने के समैला गांव से कर्नाटक पुलिस ने संदिग्ध आतंकी मो. कफील अख्तर को गिरफ्तार किया था।

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम विस्फोट में उसकी संलिप्तता सामने आई थी।13 मई, 2012- सऊदी अरब में केवटी के बाढ़ समैला गांव के फसीह महमूद को भारतीय सुरक्षा एजेंसी ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से पकड़ा था।15 सितंबर, 2017- गया में आतंकी तौसीफ खान उर्फ तौफीक को दबोचा गया था। तौसीफ वर्ष 2008 में हुए अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपित हैं।11 अगस्त, 2018- गया शहर के कोतवाली व सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मारूफगंज नाला गली तीन आतंकी को दबोचा गया था। मुन्ना मिस्त्री, मोहम्मद. सम्मी और मोहम्मद. शाद को दबोचा था।

आपको बता दें की लकड़वाला की गिरफ्तारी के लिए हर जगह मुंबई पुलिस छापामारी कर रही थी पर , गुप्ता सूचना के आधार पर बिहार पुलिस की मदद मांगने के बाद उसकी गिरफ्तारी बुधवार को जक्कनपुर इलाके से हुई, अब लक्कड़वाल मुंबई पुलिस की हिरासत में है।