बीडीओ ने एनआरसी के लिए जारी किया पत्र, लालू ने ट्वीट कर नीतीश पर साधा निशाना, कहा …

बेगूसराय : हाल ही में बीते दिन शुक्रवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पत्र पोस्ट करा है इस पत्र में बीडीओ ने तीन स्कूलों को पत्र लिखकर एनआरसी का डाटा संग्रहण करने हेतु शिक्षकों की सूची मांगी थी। जब इस पत्र की बात सब जगह आग की तरह फ़ैल गयी तो बीडीओ सतीश कुमार ने सफाई देते हुए यह कहा कि गलत टाईपिंग की वजह से कन्फ्यूजन हुआ है। गलती के बारे में खुलासा करते वक्त उन्होंने कहा की एनपीआर की जगह एनआरसी टाइप हो गया। एनपीआर के लिए डाटा संग्रहण किया जाना है और इसका एनआरसी से कोई मतलब नहीं है।

इस पत्र को लेकर लालू प्रसाद ने सीधे नितीश कुमार पर सवाल उठाये। उन्होंने लिखा की जितने भी अधिकारी है सब एनआरसी के मुद्दे से जी चुरा रहे है। उनका कहना है की मुख्यमंत्री नितीश कुमार जो खुद को समाजवादी और गांधीवादी नेता बोलते है, वह एनआरसी को लाने की प्रक्रिया चालु कर चुके है। ऐसे सांप्रदायिक नेताओं का चलवा देखिये और समझ जाईये।

इसी पत्र पर तेजस्वी ने भी ट्वीट करा और कहा की नितीश कुमार का सफ़ेद झूट पकड़ा जा चुका है। बिहार में एनआरसी और एनपीआर का काम शुरू हो चुका है। अधिकारी की चिट्ठी से राज खुल गया है। अभी एनपीआर का काम किसी भी प्रदेश में शुरू नहीं हुआ है, लेकिन बिहार में एनआरसी की प्रक्रिया नीतीश ने शुरू कर दी है। अब आपको यह तय करना होगा की असली संघी कौन है।

इस पर नितीश कुमार ने जो कहा वह भी सुन लीजिये।

नितीश कुमार ने बिहार जनता को पूरा आश्वासन देते हुए कहा है की यहां पर किसी भी तरह का एनआरसी लागू नहीं करेंगे चाहे जो हो जाये। साथ ही एनपीआर पर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा होनी चाहिए। एनपीआर के तहत माता पिता की जानकारी दस्तावेज पर दिखानी होगी।