बेगूसराय : श्रावणी मेले को लेकर झमटिया गंगा धाम जाने वाली सड़क समेत गंगा घाट को प्रशासन ने कराया अतिक्रमण मुक्त..

बछवाड़ा (बेगूसराय) श्रवाणी मेला को लेकर रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी व बछवाड़ा थाना की पुलिस के नेतृत्व में नारेपुर झमटिया धाम जाने वाली सड़क व झमटिया धाम स्थित गंगा घाट को अतिक्रमण मुक्त कराया गया । मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी पूजा ने बताया कि श्रावणी मेला को लेकर मिथिलांचल इलाके के प्रसिद्ध नारेपुर झमटिया धाम स्थित गंगा घाट पर दुर दराज से श्रद्धालु आते है ।

झमटिया घाट पर श्रद्धालुओं को आने जाने के दौरान किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए झमटिया ढ़ाला एनएच 28 से लेकर झमटिया गंगा घाट तक जाने वाली सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. उन्होने कहा कि स्थानीय दुकानदार के द्वारा दुकान के आगे पानी से बचने के लिए बांस व पन्नी का डंढ़ी लगाया जाता है उन सभी ढंढ़ी को हटाया गया तथा घाट पर से दुकान को हटाया गया । साथ ही मंदिर परिसर में लगे कुङे कचरे के ढेर को भी हटाकर संपूर्ण मंदिर परिसर को साफ सुथरा कर दिया गया है । मौके पर थानाध्यक्ष अजित कुमार के अलावा पुलिस बल वह दर्जनों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे ।