यूनियन के मंडल मंत्री श्री त्रिवेदी बरौनी स्टेशन पहुँचे, जहाँ यूनियन पदाधिकारियों ने किया भव्य स्वागत

गढ़हरा (रवि शंकर झा) : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मंडल मंत्री सतीश चंद्र त्रिवेदी सोमवार को सोनपुर मंडल से बरौनी पहुँचे। बरौनी स्टेशन पर उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। वहीं उन्होंने अपने यूनियन पदाधिकारी को सम्बोधित करते हुए कहा कि बरौनी-गढ़हरा के रेलकर्मियों के विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए रेल प्रशासन को आगे अविलम्ब आना होगा, चाहे इसके लिए आंदोलन करना पड़ जाए वो भी कम है।

शाखा मंत्री जीवानन्द मिश्र ने कहा कि बीते दिनों बिजली पानी की समस्याओं को लेकर जो बैठक की गई थी। उसको संज्ञान लेते हुए बीते दिनों वरिष्ठ मंडल विधुत अभियान सामान्य सोनपुर से आकर यूनियन पदाधिकारी के साथ बैठक किये। जिस पर थोड़ा सुधार दिखाई दे रहा है, आगे वृहत रूप से सुधार की आवश्यकता है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि रेल कर्मचारियों के मूलभूत सुविधाओं में बकाया यात्रा भत्ता, रात्रि कालीन ड्यूटी भत्ता, चिल्ड्रेन शिक्षा भत्ता, ड्रेस भत्ता के अलावे अन्य लाभ समय से मिलना चाहिए।

वहीं सड़क , आवास का जर्जर हालात, शौचालय के टंकी का निर्माण, नाला का निर्माण, बरौनी कॉलोनियों में वर्षा के दिनों में जल जमाव, रेलवे हॉस्पिटल में दवा का किल्लत आदि मांगों को मंडल मंत्री ने गंभीरता से सुना। उन्होंने कहा इन सभी समस्याओं को मंडल रेल प्रबंधक से बात करके अविलम्ब सुधार किया जाएगा। मौके पर यूनियन पदाधिकारियों में मनीष कुमार, रमेश कुमार, शशिकान्त पासवान, विकाश सिन्हा, शिवजी कुमार,भोला, नीरज रंजन, मो आफताब आलम, विनोद कुमार सिंह, चंदन कुमार, संजय कुमार मल्लिक, नागमणि पासवान, प्रांजल शर्मा आदि उपस्थित थे।