बरौनी एलआईसी ने मनाया 66 वीं वर्षगांठ

Barauni LIC celebrates 66th anniversary

तेघड़ा (बेगूसराय) गुरुवार को एलआईसी की बरौनी s o शाखा में दीप जलाकर एलआईसी का 66 वां वर्ष गांठ मनाया गया । भारतीय जीवन बीमा निगम की वर्षगांठ पर शाखा कार्यालय में बीमा सप्ताह के कार्यक्रम शुरू हो गए हें। उक्त अवसर पर शाखा प्रबंधक पंकज कुमार एवं शामिल अभिकर्ताओं ने मिल कर दीप प्रज्वलित की।

इस अवसर पर शाखा प्रबंधक पंकज कुमार ने कहा की एलआईसी जनता की सेवा करती आ रही है उन्होंने कहा कि एलआईसी सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है ।विभिन्न मूलभूत संसाधनों में निगम की आर्थिक भागीदारी है जिसमें परिवहन ,विद्युत, स्थानीय, निकाय, रेलवे, सिंचाई आदि प्रमुख है।

अभिकर्ता संगठन की ओर से राम चंद्र गुप्त उपस्थित सभी अधिकारियों और अधिवक्ताओं का अभिनंदन किया और कहा एलआईसी को निजीकरण होने से बचाना होगा ।इस अवसर पर परशुराम राय MDRT, निर्भय निर्भय शांडिल्य,श्रीकांत शर्मा,प्रमोद सिंह एवं अन्य अभि कर्तागण मौजूद थे ।