2021 में शुरू हो जाएगा बरौनी का खाद कारखाना: सुशील मोदी

बरौनी (बेगूसराय) । बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रविवार की शाम हर्ल के तहत हो रहे बरौनी खाद कारखाना निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे थे ।उनके साथ सूबे के श्रम संसाधन मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा भी साथ में मौजूद थे ।हर्ल के अधिकारियों ने डिप्टी सीएम को बताया कि कारखाना निर्माण का तकरीबन 50% कार्य पूरा हो चुका है ।जून 2021 से उक्त कारखाना से प्रतिदिन 3850 नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य है ।उन्होंने बताया कि तय समय सीमा के भीतर खाद कारखाना से यूरिया का उत्पादन शुरू करने की दिशा में कार्य हो रहा है ।

उपमुख्यमंत्री ने अमोनिया स्टोरेज टैंक के लिए भूमिपूजन किया।

साइट निरीक्षण के बाद उपमुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री ने हर्ल व निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य की समीक्षा की ।हर्ल के अधिकारियों ने कई डेमोर ट्रेशन के जरिए निर्माण कार्य के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। बता दें कि बंद पड़े बरौनी खाद कारखाना का करीब सात हजार करोड़ रुपए की लागत से आधुनिकीकरण व जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है । डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने अमोनिया स्टोरेज टैंक के लिए भूमि पूजन भी किया ।

हर्ल के प्रबंध निदेशक अरुण कुमार गुप्ता ,मुख्य महाप्रबंधक अतुल तिवारी मुख्य प्रबंधक संजय कुमार ,डीजीएम बी०बी ० मिज ,सुरक्षा सलाहकार बीके सिंह आदि ने सभी लोगों का गर्मजोशी से स्वागत किया ।डिप्टी सीएम ,प्रभारी मंत्री, एमएलसी रजनीश कुमार व जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने प्रशासकीय भवन के सामने पौधारोपण किया। उसके बाद विभिन्न साइट स्थलों का भी निरीक्षण किया।

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर, भाजपा नेत्री वंदना सिंह, सुरेन्द्र मेहता, शुवम कुमार ,वीरेश कुमार, सदर एसडीओ संजीव चौधरी, वरीय उपसमाहर्ता कुमार धनंजय आदि थे।

Comments are closed.