PoK में भारतीय सेना ने किया हमला, कई आतंकी अड्डों को तबाह किया

नई दिल्ली: आज जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकत करने पर भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया है, देश का रक्षा मंत्रालय भी अलर्ट पर है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सेना प्रमुख बिपिन रावत से संपर्क में हैं और मामले पर पैनी नजर बनाए हुए हैं, उधर पाकिस्तान की ओर से भी कहा गया है कि उसे भी आज भारी नुकसान हुआ है, उसका 1 जवान शहीद हुआ है और तीन आम नागरिक मारे गए हैं।

पाकिस्तान के आतंक पर भारत ने करारा हमला किया है. पीओके में सेना ने आतंक के कई अड्डे तबाह कर दिए हैं. आतंक के वो अड्डे जिसमें पाकिस्तान भारत के खिलाफ घुसपैठिए तैयार करता था. इस हमले में पाकिस्तान सेना के कई जवानों समेत करीब 22 आतंकियों के मारे दाने की खबर है. सूत्रों की मानें तो भारतीय सेना ने नीलम वैली में सात आतंकी शिविरों को तबाह किया लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान झूठा दावा कर रहा है कि दोनों ही तरफ की फायरिंग में हमारी सेना की कार्रवाई में भारत के 9 जवान शहीद हुए हैं कई घायल हुए हैं।

पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) भारतीय सेना ने दिया पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब

मालूम हो कि भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) स्थित आतंकवादियों के लॉन्च पैड्स को ही निशाना बनाना शुरू किया, इस कार्रवाई में पीओके में 7 आतंकी ठिकाने तबाह हो गए। भारतीय सेना की गोलीबारी में 22 आतंकियों और 11 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है।

कश्मीर ‘पीओके में घुसकर आतंकी कैंपों को किया तबाह’

भारतीय सेना ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान गोलीबारी की आड़ लेकर जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने की फिराक में था लेकिन सेना ने पीओके में घुसकर आतंकी कैंपों को भी तबाह कर दिया है।

पाकिस्तीन की तरफ से रात 10 बजे गोलीबारी शुरू हुई जो सुबह चार बजे तक जारी रही. पाकिस्तान की गोलबारी में कई मकानों को क्षति पहुंची है. भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है.

वहीं जम्मू में कठुआ के हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तान रात से ही गोलीबारी कर रहा है. भारतीय सुरक्षा बल (Indian Security Forces) पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.