बखरी नगर पंचायत का विकास ही मेरा संकल्प है : गीता कुशवाहा

बेगूसराय बखरी : बखरी नगर पंचायत सामान्य बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद गीता कुशवाहा की अध्यक्षता में सभा कक्ष में सम्पन्न हुआ, जिसमें विचारणीय सभी 17 बिन्दुओं को स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि बखरी नगर पंचायत का विकास ही मेरा संकल्प है, जिसके लिए हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।

बखरी नगर के विकास लिए मेरा भरपूर सहयोग विधायक उपेन्द्र

बैठक में उपस्थित बखरी के विधायक उपेन्द्र पासवान ने कहा कि नगर के विकास लिए नगर सरकार द्वारा जो भी निर्णय लिया जायेगा उसमें मेरा भरपूर सहयोग रहेगा। बैठक में उप मुख्य पार्षद संजय कुमार सिंह, पार्षद नीरज नवीन, सिधेश आर्य, पिंकी देवी, आलम आरा, बेबी केशरी, वीणा कुशवाहा, अनारसी देवी, अशोक राय, उमेश रजक, सरिता साहू, रीता देवी, माधुरी देवी, सुबोध सहनी, मो सुहैल सहित कार्यपालक अधिकारी राजेश पासवान व नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित थे।

बैठक में चर्चा के दौरान आयें 17 बिन्दुओं में जल जीवन हरियाली के क्रियान्वयन, मुख्य बाजार में दोनों तरफ नाला निर्माण, बकाया बिजली बिल, कच्ची नाली गली का पक्कीकरण, पोखर तालाबों की बंदोबस्ती, नगर के चारों तरफ वेलकम गेट, डोर टू डोर कचरा उठाव, ई रिक्सा निबंधन, लाइट लगाने, सामग्री खरीद, सरकारी भूमि चिन्हित कर दखल, सामग्री रखरखाव के लिए किराये पर गोदाम सहित प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के आवेदन की स्वीकृति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।