शैक्षणिक सुधार के प्रति सांसद गिरिराज सिंह की सुस्ती से कार्यकर्ताओं में आक्रोश

बेगूसराय बखरी : शैक्षणिक सुधार के क्षेत्र में हमेशा तत्पर रहने वाली बखरी की अग्रणी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बखरी नगर इकाई ने बीते सोमवार को क्षेत्रीय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बखरी दौरे के क्रम बखरी में डिग्री काॅलेज खुलवाने तथा इंटर की पढ़ाई शुरू करवाने के लिए मांग पत्र सौंपा था। सांसद के बखरी से प्रस्थान करने के बाद मांग पत्र कार्यक्रम स्थल पर फेंका पाया गया। जिससे आभाविप कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है जिसकी भड़ास सोशल मीडिया पर निकाल रहे हैं।

इस संदर्भ में बखरी नगर इकाई के नगर मंत्री से पूछने पर उन्होंने ने बताया कि सासंद श्री गिरिराज सिंह मांग पत्र लेने के बाद स्वघोषित सासंद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर को सौंपे और उन्होंने मांग पत्र को यही छोड़ कर चले गयें तथा जाते-जाते उन्होंने आभाविप कार्यकर्ताओं अपनी धौंस दिखाकर चला गयें।

सौंपे गये मांग पत्र में आभाविप कार्यकर्ताओं ने लिखा है कि विगत नौ वर्षों से बखरी में डिग्री काॅलेज के लिए आन्दोलन हो रहा है, मगर राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद भी डिग्री काॅलेज का निर्माण नहीं हो रही रहा है, वहीं क्षेत्र के तीन स्कूलों इटरमीडिएट की पढ़ाई का मान्यता मिलने के बाद भी पढ़ाई प्रारंभ नहीं हुई है। इन दोनों के संदर्भ में सांसद द्वारा पहल कर शुरू करवाने की मांग की थी। मगर बखरी एक बार फिर अत्यंत पिछड़े वर्ग का क्षेत्र होने का दंश झेल सांसद के द्वारा नजरअंदाजी का शिकार हो गया है। जिससे बखरी गुलामी के अंधेरे में कैद होने को मजबूर हो जायेगा।

आभाविप के नगर उपाध्यक्ष जयशंकर जयसवाल, राजेश राज, नगर सहमंत्री प्रियांशु त्योहार, सोशल मीडिया प्रभारी विकास मेहता , कोषाध्यक्ष अनुराग केशरी , रूकेश कुमार , अभिराज झा, सुमित कुमार आदि ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया तथा इसे सांसद द्वारा बखरी के साथ सौतेला व्यवहार कहा है।