बेगुसराय में सब्जी विक्रेता का भगवा झंडा हटाने के विरोध में पहुंचा बजरंगदल

डेस्क बेगुसराय नगर : बिहार के बेगुसराय जिले में शहर के नगर निगम क्षेत्र में दो दिन पूर्व नागदह में टूना महतो नामक फल विक्रेता को समुदाय विशेष के कट्टरपंथीयों के द्वारा मुस्लिम इलाके में झंडा लगाकर फल बेचने पर धक्का मुक्की किया गया,मुस्लिम इलाके में झंडा लगाकर फल नहीं बेचने का धमकी दिया गया,जिसका वीडियो ट्विटर पर राष्ट्रीय स्तर पर वायरल हुआ।

इस घटना की सूचना से मर्माहत होकर उक्त सब्जी विक्रेता को हिम्मत देने हेतु मंगलवार की दोपहर आज बजरंगदल उतर बिहार के प्रदेश सह संयोजक शुभम भारद्वाज बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर फल विक्रेता को ढांढस दिया व भगवा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर शुभम ने कहा कि पुलिस पर भरोसा है कि पुलिस संज्ञान लेकर कारवाई करेगी। इस तरह की घटना निंदनीय है,बिहार सरकार मुस्लिम तुस्टीकरण में संलिप्त है,आवाज उठाने पर उल्टे हिन्दू वादियों पर कारवाई होती है,लेकिन बजरंगदल डरने वाले में से नहीं है,हम कानून का सम्मान करते हुए इसका माकूल जवाब देंगे।

पीड़ित फल विक्रेता टूना महतो ने कहा कि दो दिन पूर्वं मुहम्मद अनवर,मुहम्मद नन्हे इत्यादि ने उन्हें घेर कर झंडा उतारने को विवश किया,जबकि वो सभी समुदाय में बिना भेद भाव के फल बेचते आ रहे हैं। टूना ने जब कहा कि भगवा हमारी संस्कृति का हिस्सा है तो उसे प्रताड़ित किया गया,वो केस करना चाहे तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों के दबाव में उसने केस नहीं किया। मौके पर बजरंगदल विभाग संयोजक पंकज,ज़िला संयोजक राज साह,राहुल अरविंद व स्थानीय ऋषि राज इत्यादि मौजूद रहे।