बेगूसराय : भारी बारिश के बीच जिला कृषि पदाधिकारी पहुंचे छौड़ाही, श्री विधि धान कीट का किया वितरण और शिकायतों की जांच

न्यूज डेस्क : भारी बारिश के बीच बेगूसराय जिला कृषि पदाधिकारी शैलेश कुमार अचानक छौड़ाही पहुंच गए । उन्होंने छौड़ाही में किसानों द्वारा दी गई शिकायतों की जांच की । साथ ही श्री विधि से रोपे जाने वाले धान बीज के कीट का वितरण भी किसानों के बीच किया। दरअसल, सहुरी पंचायत के कुछ किसानों ने शिकायत दी थी कि छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के सिहमा स्थित कृषि विभाग द्वारा अधिकृत खाद बीज बिक्रेता अशोक इंटरप्राइजेज से अनुदानित बीज लेने गए थे। जहां दुकानदार द्वारा अवैध रुपए की मांग की गई।

इंकार करने पर मारपीट किया गया था। जिला कृषि पदाधिकारी शेलेश कुमार बुधवार को खाद बीज केंद्र के मालिक राजीव कुमार राय के सामने शिकायतकर्ता किसानों को बैठा मामले की जांच की। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से घटना की तिथि 9 जून की रिकॉर्डिंग भी देखी गई ।जिसमें कोई हंगामा नहीं दिखा। उस दिन खाद बीज भंडार के मालिक राजीव राय अन्यत्र अस्पताल में भर्ती थे। जिसमें किसानों द्वारा लगाए गए सभी आरोप गलत पाए गए। जिला कृषि पदाधिकारी ने अधिकृत बीज बिक्रेता को नीयम मुताबिक काम करने का आदेश दिया।जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड के सभी 10 पंचायत के आदरणीय 75 किसान को श्री विधि धान की खेती करने के लिए चयन किया गया है।

जिसमें से 55 किसानों के बीच आज श्री विधि धान किट का वितरण कर दिया गया है। 2 से 3 दिन के अंदर बचे किसानों को श्री विधि धान बीज कीट उपलब्ध करा दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि किसान जमकर खेती करें, कृषि विभाग किसानों की सहायता के लिए बारिश आंधी तूफान हर स्थिति में सहयोग के लिए खेतों तक मिलेगा।राजीव कुमार अशोक इंटरप्राइजेज की और से धान, अरहर, मक्का उढ़ाव के विषय पर विस्तृत जानकारी ज़िला कृषि प्रदाधिकारी को दिया गया। इस अवसर पर बीएओ राम किशोर शर्मा, कृषि समन्यवक रामप्रकाश , शालिग्राम सिंह , रंजीत रंजन,डा० परमानंद परमहंस,किसान सलाहकार विजक कुमार रजक, रामपुर कचहरी के किसान मनोरंजन पोद्दार, सहुरी के किसान जागेश्वर महतो आदि उपस्थित थे।