उदयीमान सूर्य देव को अर्घ्य देने के साथ ही 36 घंटे का निर्जला महान छठ का अनुष्ठान संपन्न हुआ

बेगूसराय । लोक आस्था का चार दिवसीय छठ अनुष्ठान रविवार को उदयीमान सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद बेगूसराय जिला के शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण इलाकों में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इस पर्व को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों में उत्साह चरम पर देखा गया। रविवार की अहले सुबह 4 बजे से ही लोग अपने नजदीकी छठ घाटों में तालाब, बूढ़ी गंडक ,गंगा नदी पर पहुंचकर भगवान सूर्य को अर्घ दिए।

वहां पर छठ व्रती महिलाएं व पुरुष नदी और तालाब के पानी में खड़े होकर भगवान भास्कर के प्रकट होने का घंटों से इंतजार करते हुए देखे गए ।जैसे ही सूर्य देव के दर्शन हुए, छठव्रति महिलाएं व अन्य भक्तों ने उन्हें अर्घ्य दिया ।इसके बाद छठ पर्व के प्रसाद का वितरण एक दूसरे के बीच किया गया ।यह चार दिवसीय महान अनुष्ठान छठ पर्व का पिछले गुरुवार दिन नहाए खाए से शुरू होकर 3 नवंबर रविवार को उदयीमान सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद संपन्न हुआ।

छठ व्रती महिलाओं ने अर्घ देने के बाद अपने घर आकर पारण कर छठ का प्रसाद खाई। इस बार छठ पूजा को लेकर प्रशासन के द्वारा बहुत पहले से ही प्रशासनिक स्तर से तैयारी पूरी कर ली गई थी। शहर के रिफायनरी टाउनशिप स्थित पोखर ,विशनपुर चतुर्भुज पोखर ,ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित पोखर ,पोखरिया बड़ी पोखर, तेलिया पोखर ,सर्वोदय नगर पोखर ,विश्वनाथ नगर पोखर, नौलखा स्थित पोखर के अलावे रचियाही गांव की ओर जाने बाली पोखर ,रामदीरी, सिहमा गंगा नदी का घाट ,चिलमिल व बाघी पोखर,के चारो तरफ भारी संख्या में छठव्रति महिलाओं की भीड़ देखी गई ।कई छठ घाटों पर मुंडन संस्कार भी बच्चों को कराते हुए देखा गया ।

बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा के द्वारा ऑफिसर कॉलोनी छठ घाट पर जायजा लेते हुए

जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ,एसपी अवकाश कुमार ,सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी ,एएसपी अभियान अमृतेश कुमार ,सदर डीएसपी राजेन सिन्हां,मंझौल एसडीएम दुर्गेश कुमार,एसडीपीओ सूर्यदेव कुमार, तेघड़ा एसडीएम निशांत, बलिया एसडीएम उत्तम कुमार, सदा डीसीएलआर सह डीएम के ओएसडी सच्चिदानंद सुमन,डीटीओ श्रीप्रकाश ,प्रभारी डीपीआरओ भुवन कुमार समेत कई अन्य पदाधिकारी भी कई छठ घाटों पर पहुंचकर भगवान सूर्य देव को सुबह में अर्घ दिए तथा घाटों के सुरक्षा व्यवस्था के पल पल का जायजा लेते हुए देखे गए।