एसटीटी परीक्षा रद्द के खिलाफ सहित विभिन्न सवालों को लेकर एआईएसएफ ने किया धरना का आयोजन

डेस्क : एसटीइटी,दरोगा,कॉन्स्टेबल परीक्षा सहित सभी परीक्षाओं की सीबीआई जांच कराई जाए, एसटीईटी परीक्षा मनमाने तरीके से रद्द करने के फैसले को वापस लिया जाए, सभी लंबित परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से आयोजित किया जाए एवं लंबित परिणाम जारी किया जाए, अप्रैल-जून 4 माह का स्कूल फी रूम रेंट, बिजली बिल माफ किया जाए, माफी की स्थिति में कमजोर स्कूलों की फीस एवं मकान मालिकों के किराए की भरपाई सरकार करें। कोरंटाईन केंद्रों की व्यवस्था दूर कराई जाए।

राज्य के अंर काम के अवसर ढूंढ घर लौट रहे मजदूरों को राज्य के अंदर काम दिया जाए। BNEGA, भगत सिंह रोजगार गारंटी लागू कर सभी को सम्मानजनक रोजगार दिया जाए, सहित जिले के विभिन्न सवालों को लेकर अपने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 30 मई 2020 को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के छौराही अंचल के कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने अपने घर से ही विरोध दर्ज किया । छात्र नेता मोनू सिंह ने कहा बिहार स्तरीय तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार धांधली हो रही है इससे सरकार के शिक्षा व्यवस्था का पोल खुल रही है। दूसरी तरफ इतनी मेहनत से परीक्षा आयोजन के बाद मनमाने तरीके से सरकार द्वारा एसटीटी के परीक्षा को रद्द करना शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करना है,सरकार के इस रवैए के खिलाफ एआईएसएफ आर पार की लड़ाई लगने को तैयार हैं। इस कार्यक्रम में अभिषेक कुमार, जटाशंकर, अरिज अख्तर, कुंदन कुमार ,धीरज कुमार उपस्थित थे।