बड़ी खबर : बिहार की औद्योगिक राजधानी बेगूसराय में IOCL से हवाई जहाज के ईंधन की आपूर्ति होगी शुरू

डेस्क : बिहार के बेगूसराय जिले में स्थित बरौनी रिफाइनरी (Barauni Refinery)से इंडजेट यूनिट की कमीशनिंग हो जाने से इस माह के अंतिम सप्ताह तक हवाई जहाज के ईंधन की आपूर्ति होने लगेगी। बताते चलें कि बरौनी रिफायनरी हमेशा से ही जिले के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के प्रति सदैव समर्पित रहा है। उक्त बात की जानकारी कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख शुक्ला मिस्त्री ने दी।

आगे उन्होंने कहा कि लाकडाउन के बाद परियोजना कार्य अपनी गति पकड़े, ताकि हम देश की अर्थव्यवस्था को बल देने में सहायक हो, इंडियन आयल (Indian Olil) के लिए हमेशा पहले देश है। फिर व्यापार आज इंडियन आयल केवल ईंधन ही नहीं बल्कि संपूर्ण ऊर्जा समाधान के साथ देश के सतत विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। बरौनी रिफाइनरी भी देश और मूलतः बिहार के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में 56 वर्षों से समर्पित है।

बरौनी रिफाइनरी देश ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश की जरूरतों को भी पूरा करता है: आगे उन्होंने बताया कि बरौनी रिफायनरी छह एमएमपीटीए (MMPTA) क्षमता के साथ बरौनी रिफाइनरी देश ही नहीं बल्की पड़ोसी मुल्क नेपाल की भी ईंधन जरूरतों को पूरा कर रही है। अब वह दिन दूर नहीं जब बरौनी रिफाइनरी नौ एमएमपीटीए की क्षमता के साथ पालीप्रपलीन का भी उत्पादन करेगी। इससे स्थानीय लोगों को व्यापार के नए अवसर मिलेंगे, तथा इन क्षेत्रों में पेट्रोकेमिकल युग की शुरुआत होगी।

हरित ईंधन का भी हो रहा है उत्पादन: बता दे की बरौनी रिफाइनरी ने बीएस-6 के तहत फ्यूल का भी उत्पादन शुरू कर दिया है। इसके साथ ही डिगबोई (असम) के बाद बरौनी रिफाइनरी इंडियन ऑयल की दूसरी रिफाइनरी बन गई है। जो हरित ईंधन का उत्पादन कर रही है। बरौनी रिफाइनरी में हरित ईंधन के उत्पादन के लिए अगस्त 2019 में नई प्राइम जी प्लस इकाई शुरू की गई थी। इस संयंत्र के चालू होने के साथ बरौनी रिफाइनरी बीएस-6 गुणवत्ता वाले पेट्रोल व डीजल का उत्पादन करने में सक्षम हो गई।