अर्णव गोस्वामी के रिहाई के बाद बेगूसराय के लोहियानगर में ABVP कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट खुशियां मनाई

डेस्क : गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई के द्वारा लोहियानगर में अर्णव गोस्वामी के रिहाई होने में मिठाई बॉट कर खुशी व्यक्त की। मौके पर उपस्थित पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा की लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ मीडिया होता है व कोई सरकार बदला के भावना से कार्यवाई कर लोकतंत्र की हत्या नहीं कर सकती। महाराष्ट्र सरकार पुलिस का गलत इस्तेमाल कर रही है जो कतई उचित नही है।

मौके पर उपस्थित प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सोनू सरकार ने कहा की अर्णव गोस्वामी आतंकवादी या कोई क्रिमिनल नही थे ,जो इतने बड़े संख्या में पुलिस बिना किसी सूचित के जबरन उनके घर से उठा कर मानसिक व शारीरिक रुप से शोषण किया। मुंबई सरकार आतंकवादी दाऊद इब्राहिम का अवैध घर आज तक तोड़ नही पाई लेकिन एक राष्ट्रवादी विचारधारा के अभिनेत्री का घर तोड़ दी। मौके पर उपस्थित मीडिया प्रभारी भीम कुमार व अतुल कुमार ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश भर में अर्णव गोस्वामी की रिहाई को लेकर आंदोलन चलाया।

परिणामस्वरूप पिछले संध्या सुप्रीम कोर्ट से उनकी रिहाई का आदेश जारी हुआ। मौके पर उपस्थित नगर उपाध्यक्ष कमलेश कुमार ने कहा की महाराष्ट्र सरकार में पालघर के संतों की पीट पीट कर हत्या कर दिया गया ,बिहार से एक चर्चित अभिनेता सुशान्त सिंह राजपूत का महाराष्ट्र में हत्या कर दिया गया ,कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हुआ लेकिन सरकार इन सब चीजों में लीपापोती करते नजर आई! सरकार बदला की भावना छोड़कर राष्ट्र हित व जनता के हित में कार्य करें। मौके पर राजा ,बिनीत ,सुमित ,सुरेश ,प्रिंस इत्यादि मौजूद थे।