बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र का वार्ड संख्या 5 और 6 बाढ़ तेजी से

बेगूसराय। ग्रामीण इलाकों के बाद अब गंगा के बाढ़ का पानी बड़ी तेजी से बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में भी फैलता जा रहा है। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 और 6 इस बाढ़ के पानी से पूरी तरह प्रभावित हो गया है ।
इस बाढ़ के पानी के आने के कारण वार्ड 5 और 6 के मुसनटोल, और कमरुद्दीन पुर गांव में चारों तरफ बाढ़ का पानी फैल गया है ।सिर्फ कुछ सड़कें बची हुई है ।जहां लोग शरण लिए हुए हैं ।कमरुद्दीनपुर ूर्और आकाशपुर की सड़क पूरी तरह से पानी में डूब गया है ।जिसके कारण आकाश पुर जाने का संपर्क शहर से टूट गया है। आकाश पुर के सड़क पर पानी की इतनी तेज करंट पानी का चल रहा है जिसके कारण सड़क हौकर पानी में पैदल भी चलना खतरे से खाली नहीं है ।
कमरुद्दीन पूर्वी टोल ,नवका टोला, सभी जगह पर बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है ।लोग राहत के इंतजार मैं है ।इस गांव के लोगों के पशु भूखे पशुचारे के बिना मर रहे हैं ।सीओ शहर सिर्फ आश्वासन देकर चले गए हैं ऐसा बाढ़ पीड़ितों ने बताया । कहा अभी तक
पशु चारा की व्यवस्था नहीं कराई गई है ।बाढ़ के पानी के कारण नया टोला में एक घर भी बीती मंगलवार के दिन गिर गया है।