पटना के बाद अब बेगूसराय में अलर्ट,मिला कोरोना संक्रमित मरीज

डेस्क : पटना में लगातार हर रोज़ कोरोना डेल्टा वैरिएंट के मरीज मिल रहे हैं। पटना स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रखा गया है। ताकि स्थिति चिंताजनक न बन सके। पर अन्य जिलों में जिस तरह से कोविड गाइडलाइन्स को नकारा जा रहा है। उसे देख कर साफ तौर से पता चल रहा है कि जल्द ही इसके मरीज बढ़ सकते हैं। हाल में आई रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना के बाद अब बेगूसराय, नालंदा, मुंगेर, पूर्णिया से नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। मरीजो की संख्या बढ़ते ही अब सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग की टीम को अलर्ट पर रखा गया है।

24 घंटे में मिले 13 कोविड पॉजिटिव पिछले 24 घंटे के मिले डेटा के अनुसार बिहार के पटना में 7 कोरोना के मरीज मिले हैं। जबकि मुंगेर और पूर्णिया में 2 लोगो की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव मिली है। वहीं नालंदा और बेगूसराय में क्रमशः एक एक मरीज मिले हैं। 24 घंटों में कुल 1,79,869 लोगों के सैंपल कोविड टेस्ट के लिए गए हैं। जिसमें 13 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वर्तमान में एक्टिव मरीजो की संख्या बढ़कर 78 हो गई है।वहीं 17 लोग स्वस्थ हुए है।

बिहार में रखा गया है सभी जिलों को अलर्ट बिहार के प्रत्येक जिलों से प्रतिदिन जिस तरह से मरीजो को संख्या बढ़ रही है। उसमें सभी को व्यक्तिगत सावधानी बरतनी काफी जरूरी है। क्योंकि राज्य में फिर से कोरोना के मामलों में वृद्धि होने लगी है। ऐसे में सभी कोविड गाइडलाइन्स का पालन करें और लोकल ऑथोरिटी भी कड़ाई से कोविड गाइडलाइंस का पालन करवाए ताकि कोविड ज्यादा स्प्रेड न हो।