चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र में हत्या कर शव को गड्ढे में फेंका, शराब माफिया के संलिप्तता की आशंका

डेस्क : चेरियाबरियारपुर.थाना क्षेत्र के चेरियाबरियारपुर से छौड़ाही प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क मे दहिला पुल के समीप गढ्ढे मे एक 40 वर्षीय युवक की शव मिलने की खबर से सनसनी फैल गई.आसपास अपनी खेतों में काम कर रहे लोगों ने शव देखने के बाद तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दिया. सूचना पर चेरियाबरियारपुर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच छानबीन शुरू कर दिया. तत्पश्चात मृत युवक की पहचान खांजहांपुर पंचायत के करोड़ गांव निवासी रामजी पासवान के रखबार 40 वर्षीय पुत्र विनोद पासवान के रूप मे की गई.शव की पहचान होते ही घटना स्थल पर बड़ी संख्या मे लोगों की भीड़ जमा हो गई.इस दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन ने उक्त इलाके मे सघन सर्च अभियान चलाया.सर्च अभियान के क्रम मे उस वक्त पुलिस प्रशासन को बड़ी कामयाबी हाथ लगी.जब दहिला पुल से दक्षिण एवं पूर्व दिशा मे धोबाही चौर मे बहने वाली नहर के पास शराब माफियाओं के द्वारा महुआ शराब चुलाने वाली भारी मात्रा मे रॉ मेटैरियल बरामद कर लिया गया.तथा मौके पर कई भट्ठीयों को ध्वसत कर दिया गया.इस दौरान मौके पर महुआ शराब चुलाने के लिए रखे गए लगभग दो से तीन सौ टीन मे रॉ मेटिरियल को भी बर्बाद कर दिया गया.

युवक की हत्या अन्यत्र कर शव को फेंका गया पुल के पास : स्थानीय लोगों की मानें तो युवक की हत्या अन्यत्र कर शव को ठिकाना लगाने के क्रम मे पुल के समीप गढ्ढा मे फेंक दिया गया.शव को देखने पर पहचान मिटाने के लिए तेजाब डाला गया है.लेकिन पुलिस के द्वारा छानबीन के दौरान उसके शरीर पर पड़े जख्म कुछ अलग कहानी बयां कर रही थी.शव पर मिले अवशेष स्पष्ट रुप से मामला शराब से जुड़े होने की ओर इशारा कर रहा था है.हत्यारे ने शव की पहचान मिटाने के लिए हत्या करने के पश्चात उसके शरीर पर खौलता हुआ महुआ शराब के रॉ मेटेरियल को डाल दिया.लगभग तीन घंटे तक गहन छानबीन के उपरांत पुलिस प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उक्त मामले मे इसी गांव निवासी शंकर पासवान के पुत्र सम्राट पासवान को हिरासत मे लेकर पुछताछ की जा रही है.

हालांकि उक्त युवक की हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.जबकि उक्त इलाके मे महुआ शराब माफियाओं के द्वारा किसानों के साथ भी प्रायः अभद्र व्यवहार की बातें सुनने को मिलती रही है.बताया जाता है सुबह शाम उक्त इलाके में नशेड़ियों का आना जाना लगा रहता था.जिसके फलस्वरूप इलाके के किसान भयभीत रहते हैं.परंतु शराब माफियाओं के भय से अपना मुंह नहीं खोलने मे ही अपनी भलाई समझते थे.बहरहाल जो भी हो लेकिन शराब माफियाओं के फेर मे एक निर्दोष खेत के रखबार की हत्या की घटना के बाद सेफ जोन बना इलाका अब पुलिस के निशाने पर आ गया है.अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस प्रशासन कबतक हत्या के कारणों का खुलासा कर दोषियों को सलाखों के पीछे डालने मे सफल हो पाती है.

Glocal-Hospital-Ads-Begusarai