इरफान खान-ऋषि कपूर के बाद नसीरुद्दीन शाह के अस्पताल में भर्ती होने की खबर, बेटे ने बताई सच्चाई

डेस्क : बीते 2 दिनों में हिंदी फिल्म सिनेमा के दो महान कलाकारों ने अपना दम तोड़ दिया है। पहली खबर बुधवार को यानी 29 अप्रैल को आई जिसमें इरफान खान का निधन बताया गया और फिर उसके बाद 30 अप्रैल को ऋषि कपूर इस दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा कह गए, इन दोनों के निधन से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है , इसी बीच सोशल मीडिया पर एक और खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें बताया जा रहा है कि नसीरुद्दीन शाह की तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है परंतु इसकी स्पष्टता का भरोसा उनके बेटे ने दिलाया है उन्होंने कहा है कि मेरे पिता जी बिल्कुल स्वस्थ हैं वह अस्पताल की जगह अपने घर पर पूरी तरह से सुरक्षित है, उनके बेटे विवान ने ट्वीट कर लिखा है” सब ठीक है बाबा एकदम ठीक है उनके स्वास्थ्य को लेकर जितनी भी चर्चाएं हो रही हैं वह मात्र अफवाह है और गलत है”. इसके बाद उन्होंने इरफान और चिंटू जी के लिए प्रार्थना भी करी और कहा वह दोनों को बहुत याद कर रहे हैं। उन्होंने दोनों परिवारों के लिए अपने भाव व्यक्त करें हैं और कहा है कि हम सभी दिल से दोनों परिवारों के लिए दुखी हैं इन दोनों के चले जाने से महान क्षति हुई है।

नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान ने पहले अपने पिताजी के मैनेजर से इस खबर को गलत बताने के लिए कहा था परंतु जब बात नहीं बनी तो उन्हें खुद सोशल मीडिया पर आकर या बताना पड़ा कि यह सारी अफवाह गलत है आप लोग कृपया अफवाहों पर ध्यान ना दें नसीर साहब अपने घर में हैं और एकदम खैरियत में है परंतु इन खबरों से कहीं ना कहीं विवान भी थोड़ा परेशान जरूर हुए हैं।

आपको बता दें कि नसीरुद्दीन शाह की गिनती सिनेमाघर के दिग्गजों में होती है नसीरुद्दीन शाह ने एक के बाद एक कई ऐसी फिल्में दी हैं जिनमें उन्हें भरपूर रिस्पांस मिला है और अपने दमदार अभिनय का हुनर दिखाने का मौका भी सिर्फ हीरो ही नहीं बल्कि विलेन बन कर भी उन्होंने काफी अच्छे अच्छे किरदार निभाए हैं जिसमें उनकी कुछ फिल्में जैसे ए वेडनेसडे त्रिदेव मासूम मोहरा इश्किया मकबूल इरादा बाजार स्पर्श जैसी फिल्में शामिल है नसीरुद्दीन शाह अपने अभिनय के साथ ही साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी काफी प्रचलित है।