लोजपा नामांकन करवाने के बाद पूर्व विधायक ललन कुँवर ने कहा मुख्यमंत्री भाजपा का होगा

तेघड़ा/बेगुसराय : बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के नामांकन का अंतिम दिन गुरुवार को तेघडा अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी के सामने कई दिग्गजों ने अपना नामांकन करवाया। जिसमें तेघड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक ललन कुंवर ने भी दम-खम के साथ अपना नामांकन करबाने पहुँचे।

उमके नामांकन में जबरदस्त रैली निकाली, जो पूरे तेघड़ा बाजार होते हुए ,अनुमंडल कार्यालय पर पहुंचा और उसके बाद अपने समर्थकों के साथ नामांकन करवाने निर्वाचित पदाधिकारी के कक्ष में पहुंचे। नामांकन के समय उनके समर्थक बार-बार नारे लगा रहे थे ,और अपनी जीत की भी दावेदारी पेश कर रहे थे। पूर्व विधायक ललन कुमार ने कहा कि लोजपा और भाजपा केंद्र में गठबंधन में है आगामी विस चुनाव के बाद बिहार में मुख्यमंत्री भाजपा का ही बनेगा।

जनसभा का भी हुआ आयोजन नामांकन के बाद लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय पर एक सभा का भी आयोजन किया गया जिसको बलिया लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव पासवान, अरविंद श्रीवास्तव ,राजेश कुमार गुड्डू, कामिनी कुमारी अन्य लोगों ने संबोधित किया। संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि लोजपा पूरे दमखम के साथ पूरे बिहार में जदयू के विरुद्ध चुनाव लड़ने जा रही है और हम अधिकांश शीट को जीतेंगे तथा बेगूसराय में मेरे जितने भी प्रत्याशियों है सभी जीतकर आ रहे हैं।

हम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानते हैं और बिहार में भी हम सब मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। एनडीए के सवाल पर उन्होंने कुछ नहीं बोला साथ ही उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री हम लोगों के दिल में बसे हुए हैं तो उनके तस्वीर का क्या लेना- देना। संबोधित करते हुए राजेश कुमार गुड्डू ने कहा कि हम अपार जनसमूह के साथ इस बार भी चुनाव जीतेंगे और तेघड़ा विधानसभा से ललन कुमार ही हमारे आज हमारे प्रत्याशी हैं और कल जीतकर आएंगे एक बार पुनः तेघड़ा विधानसभा से यहां की आम आवाम उनको विजयी बनाएंगे और तेघड़ा का अपना विधायक बनाएगी । सभा में उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।