आपदा की स्थिति में प्रशासनिक संवेदनशीलता व राहत में उदारता जरूरी : प्रभारी सचिव

बेगूसराय। आपदा की स्थिति में प्रशासनिक संवेदनशीलता एवं राहत कार्यों में उदारता बरतना बेहद जरूरी है। अधिकारियों को इस पर अमल करना चाहिए। यह बात बाढ़ एवं राहत कार्यों की समीक्षा को ले समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में आहूत अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए जिला के प्रभारी सचिव अमृतलाल मीणा ने कही। बैठक से पूर्व उन्होंने शाम्हो सहित अन्य प्रभावित अंचलों का दौरा कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया था।

बेगूसराय। आपदा की स्थिति में प्रशासनिक संवेदनशीलता एवं राहत कार्यों में उदारता बरतना बेहद जरूरी है। अधिकारियों को इस पर अमल करना चाहिए। यह बात बाढ़ एवं राहत कार्यों की समीक्षा को ले समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में आहूत अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए जिला के प्रभारी सचिव अमृतलाल मीणा ने कही।

बैठक से पूर्व उन्होंने शाम्हो सहित अन्य प्रभावित अंचलों का दौरा कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया था। बैठक में शाम्हो अकहा कुरहा अंचल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां राहत कार्यों में सुधार लाए जाने की जरूरत है। अधिकारियों को इस दिशा में न सिर्फ सकारात्मक पहल करने बल्कि नियमित अनुश्रवण करने का निर्देश दिया। शाम्हो के बीडीओ एवं सीओ को उन्होंने वहां चलाए जा रहे सामुदायिक किचन में हर व्यवस्था बेहतर रखने का निर्देश दिया।

उन्होंने जिला स्तरीय पदाधिकारियों को भी प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे राहत कार्यों का नियमित अनुश्रवण करने का निर्देश भी दिया। प्रभारी सचिव ने शाम्हो में पशुचारा एवं मेडिकल सुविधा को और बेहतर करने को कहा। तेघड़ा के अंचलाधिकारी को उन्होंने सामुदायिक किचन में लोगों को ससमय भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रभावित पंचायतों में सामुदायिक किचन चलाने का निर्देश दिया।

ताकि लोगों को भोजन को नाव से नहीं आना पड़े। उन्होंने जल स्तर में कमी आने के उपरान्त ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव करने तथा लोगों के बीच हैलोजन टेबलेट का वितरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी को समन्वय स्थापित कर फसल क्षति का आकलन करने का निर्देश भी दिया। मौके पर डीएम अरविद कुमार वर्मा, डीडीसी रिची पांडेय, सहायक समाहर्ता निखिल धनराज समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Reference Input- Hindustan