राहत की मांग को ले बाढ़ पीड़ितों ने प्रखंड कार्यालय पर दिया धरना

बेगूसराय-बलिया प्रखंड के बाढ़ ग्रस्त इलाके में समुचित राहत व बचाव कार्य नहीं चलाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में बाढ़ पीड़ितों ने बलिया प्रखंड कार्यालय परिसर के सामने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। बाढ़ पीड़ितों ने पूछने पर बताया कि दियारा क्षेत्र में बाढ़ का कहर लगातार जारी है। बाढ़ के कारण दियारा के लोग गत 15 दिनों से परेशानियों से जूझ रहे हैं ।उन्हें दो जून की रोटी से लेकर पीने तक का पानी भी ठीक से नहीं मिल रहा है ।


पशु चारा की समस्या भी बाढ़ पीड़ितों के बीच मुंह बाए खड़ी है। समुचित इलाज के अभाव में रोगियों की जान सांसत में है। प्रखंड मुख्यालय तक आने व जाने के लिए जनसंख्या के अनुरूप नाव की व्यवस्था नहीं की गई है ।इसके बावजूद प्रशासनिक स्तर से बाढ़ पीड़ितों के लिए आज तक राहत कार्य ठीक से नहीं चलाए गए हैं ।प्रशासनिक कुव्यवस्था को लेकर बाढ़ पीड़ितों ने वार्ड सदस्य संघ के नेतृत्व में धरना दिया ,साथ ही जिला प्रशासन से अविलंब राहत मुहैया कराने की मांग की ।धरना पर बैठे बाढ़ पीड़ितों ने एसडीएम को ज्ञापन पत्र सौंपकर बाढ़ पीड़ितों के लिए जिला प्रशासन से चुरा, चीनी ,माचिस एवं मोमबत्ती की व्यवस्था कराने वार्ड में गिरे घरों का निर्माण कराने ,संक्रमण रोग से बचाने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने ,दियारा क्षेत्र के हर एक वार्ड में भोजन शिविर चलाने समेत कई अन्य मांगे जिलाप्रशासन के अघिकारी से की।

धरना को प्रखंड प्रमुख कुंदन यादव, कांग्रेस नेता राकेश सिंह, भाकपा माले नेता इन्द्रदेव राम, सीपीआइ नेता विजय सिंह, शिवजी यादव, अधिवक्ता श्रीप्रकाश यादव, संरक्षक दयानंद पोद्दार सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे।