बेगूसराय : 4 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी

बेगूसराय : सीएम नीतीश कुमार 4 जनवरी को साहेबपुर कमाल प्रखंड के सादपुर पूर्वी पंचायत में जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर भ्रमण करेंगे । जिसकी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है ।ये बातें जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि जल जीवन हरियाली अभियान के तहत 11 कुल घटक है ।इसके तहत तालाब का जीर्णोद्धार, कुआं का जीर्णोद्धार ,वृक्षारोपण आदि शामिल है ।सादपुर पूर्वी पंचायत भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनवाया गया है तथा मनरेगा के तहत छह यूनिट हरे पौधे लगवाए गए हैं । 4 हेक्टेयर भूमि में टपकन सिंचाई योजना के तहत फसलों के पटवन की व्यवस्था करवाई गई है ।

इसके अलावा हैलीपैड से सीएम के उतरने के बाद सीएम मुखिया जी के फुलवारी में लगाए गए स्टालों का निरीक्षण करेंगे ।इस स्टॉल पर जीविका दीदी ,कृषि विभाग आईसीडीएस विभाग के द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे। जिसका अबलोकन सीएम करेंगे । इसका अवलोकन करके पंचायत भवन के निकट कुँआ का जीर्णोद्धार , तालाब का निरीक्षण,आदि करेगें।मौके पर शिक्षा विभाग के डीपीओ माध्यमिक कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ,कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा के तनवीर आलम व प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार भी उपस्थित थे।