प्रशाशन ने शहर में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

बखरी (बेगुसराय) : शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पुलिस प्रशासन पिछले 22 जनवरी से लगातार शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा हैं.इसी को देखते हुए रविवार को शहर में बड़े स्तर पर स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला गया.लेकिन बढ़ते अतिक्रमण पर स्थाई रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने सरकारी भूमि को उजला पट्टी से मार्क करने का कार्य के साथ नगर प्रशाशन ने दोबारा अतिक्रमण किये गये दूकानदार पर फाईन भी किया गया.

अभियान का नेतृत्व एसडीओ अनिल कुमार कर रहे थे.अतिक्रमण हटाने की करवाई बाजार के ढाला चौक से किया गया.जगह जगह पर अतिक्रमण किये गये सरकारी जगहों पर जेसीबी से हटाया गया. नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान ने बताया कि अतिक्रमण अभियान के दौरान करीब 15 से 20 दुकानदार से फाईन के रूप में लगभग 15 हजार रुपये की वसूली किया गया.

उन्होने बताया कि आगे भी अभियान चलाया जायेगा.मौके पर दण्डाधिकारी सह सीओ कृष्ण मोहन कुमार,थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पासवान,सीआई,अमीन मायाराम मालाकार,टैक्स इंस्पेक्टर सहित एसआई दुर्गेश कुमार,मनेश सिंह,एएसआई विजय कुमार भारी संख्या में पुलिस बल मौजुद थे.मालुम हो कि बीते 22 जनवरी बुधवार को वृहत रूप से अतिक्रमण अभियान चलाया गया था.