मटिहानी प्रखण्ड में कामगारों के बीच ABVP ने किया राशन वितरण

डेस्क : देश भर में जारी कोरोना संकट के बीच इससे लोहा लेने कवायद जारी है। जहां एक तरफ कोरोना के कारण बेरोजगार हुए लोगों में निराशा का भाव पैदा हुआ है, वहीं इस संकट की घड़ी में जरूरतमंद लोगों के साथ खड़े होने बाले लोगों की भी फेहरिस्त लम्बी हो गयी है,शुक्रवार को राशन वितरण अभियान के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय इकाई की टीम मटिहानी गांव पहुंची ।वहां 125 परिवारों को अलग-अलग जगहों पर राशन सामग्री दी गई ।

राशन वितरण टीम के नेतृत्वकर्ता अजीत चौधरी ने कहा कि लॉक डाउन लगभग अंतिम चरण में है। जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी अब जर्जर होने लगी है। दैनिक मजदूर, ठेला -रिक्शा चलाने वाले और छोटे दुकानों से अपनी जीविकोपार्जन करने वाले लोग की आत्मनिर्भरता अब जवाब देने लगी है क्योंकि उनका सभी आर्थिक क्रियाकलाप बिल्कुल ठप है। इसलिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक राष्ट्र भावना से काम करने के कारण उन्हें राशन उपलब्ध करवा रही है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार ने कहा कि गरीब मजदूर और सामान्य सेवा देने वाले लोग के बिना हमारा समाज पंगु है ।आज जब वे विपत्ति में हैं तो यह हमारा दायित्व है कि हम उनकी मदद करें।

देश को अर्थव्यवस्था में कामगारों का है अहम स्थान- पुरषोत्तम : जी डी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता राघव कुमार ने कहा कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था में मजदूरों का अहम स्थान है। हमेशा अपने श्रम -शक्ति से समाज को लाभ पहुंचाने वाले आज मदद की आस में खड़े हैं। लॉक डाउन ने उनकी आत्मनिर्भरता पर गहरा गहरा आघात पहुंचाया है। इसलिए इस देश के हर एक आर्थिक रूप से सशक्त नागरिकों का कर्तव्य है कि वे उनकी सेवा करें। काउंसिल मेंबर अभिनव कुमार एवं सुनील कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हर एक परिस्थिति में समाज ,देश और सरकार के साथ खड़ा है। इसी कड़ी का एक मुहिम राशन वितरण है जो 2 महीने से चल रहा है। मौके पर आदित्य राज, दीपिका ,आजाद ,अंशु, अभिषेक ,अमरनाथ ,ध्रुव, विवेक ,वीरू, नितिन ,नमन, विक्रांत ,पिंटू ,अनीश ,अजीत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।