बेगुसराय के ग्रामीण क्षेत्रों में भी ABVP के द्वारा छात्रों के बीच पाठ्य-पुस्तक का वितरण शुरू

डेस्क : बेगुसराय में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नावकोठी प्रखंड एवं डंडारी प्रखंड के विभिन्न सुदूर गांव में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्वेतनिशा एवं आरसीएस कॉलेज मंझौल छात्र संघ प्रतिनिधि कुमारी दिव्यज्ञानी के नेतृत्व में जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन करने के लिए किताब सभी सब्जेक्ट का उपलब्ध कराया गया इस मौके पर जिला संयोजक कन्हैया कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह आरसीएस कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अमृतांशु कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के द्वारा इस कोरोना जैसे महामारी में लगातार विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जरूरतमंद नागरिकों को आह्वान कर रहे हैं।

सोशल डिस्टेंसिंग मास्क लगाना अति आवश्यक है और लगातार जरूरतमंद लोगों के बीच जीवन यापन करने के लिए एवं पठन-पाठन करने के लिए खाने पीने की सामग्री पढ़ाई करने के लिए नर्सरी से लेकर सभी ऊपर के क्लास के छात्र छात्राओं को पढ़ाई लिखाई संबंधित सभी सब्जेक्ट का किताब मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है यह लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने आस-पास के गांव में कार्यक्रम विगत कुछ दिनों से करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे ।

इस मौके पर बेगूसराय नगर सह मंत्री मनीष कुमार एवं नाकोठी प्रखंड सहसंयोजक सुमन कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी आसपास के गांव के बच्चों से संपर्क भी कर रहे हैं और उनके पुराने किताबों को लेकर एक दूसरे को पढ़ाई करने के लिए उपलब्ध करा रहे हैं इससे पठन-पाठन फिर से और बच्चों का भविष्य बेहतर हो सके इसके लिए विद्यार्थी परिषद समाज हित और राष्ट्र हित में सदैव हमेशा तत्पर रहती है मौके पर उपस्थित मंझौल नगर अध्यक्ष रविराज सिंह छात्रसंघ अध्यक्ष सनी कुमार प्रखंड संयोजक राज दीपक गुप्ता सहसंयोजक रवि कुमार मीडिया प्रभारी सिम्मी सिंह सत्यम कुमार छात्र संघ उपाध्यक्ष चंदन कुमार विक्रम कुमार छात्रसंघ जीडी कॉलेज प्रतिनिधि अभिषेक कुमार पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रीतम कुमार आदर्श भारती आदि सभी उपस्थित थे।