अभिषेक आनंद ने दिनकर की धरती को किया गौरवान्वित

बीहट बेगूसराय। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की धरती सिमरिया के लाल अभिषेक आनंद ने बीपीएससी की 63 वीं परीक्षा में 129 वां स्थान प्राप्त कर अपने गांव जिला व राज्य का नाम रोशन किया है। कड़ी मेहनत की बदौलत आज उसकी सफलता से हर कोई खुश हैं। अभिषेक आनंद ने सिमरिया से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद ओके ग्रोव देहरादून से दसवीं की परीक्षा पास की।

बीहट, बेगूसराय। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की धरती सिमरिया के लाल अभिषेक आनंद ने बीपीएससी की 63 वीं परीक्षा में 129 वां स्थान प्राप्त कर अपने गांव जिला व राज्य का नाम रोशन किया है। कड़ी मेहनत की बदौलत आज उसकी सफलता से हर कोई खुश हैं। अभिषेक आनंद ने सिमरिया से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद ओके ग्रोव देहरादून से दसवीं की परीक्षा पास की।

इसके बाद अभिषेक ने पटना के बीएसईबी डीएवी से बारहवीं और पटना कालेज पटना से अंग्रेजी विषय में स्नातक की परीक्षा पास करने के बाद पटना में ही रहकर बीपीएससी एवं यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की। बीपीएससी की 63वीं परीक्षा में पहली बार में ही उसने सफलता अपने नाम कर लिया। उन्होंने 129वां स्थान प्राप्त किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक आनंद के पिता राजेश कुमार सिंह मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय समस्तीपुर में कार्यालय अधीक्षक पद पर कार्यरत हैं। वे दिनकर पुस्तकालय सिमरिया के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। मां रीना कुमारी गृहणी है। तीन भाइयों में अभिषेक आनंद दूसरे नंबर पर हैं। इस सफलता से उनके परिजनों व ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। अभिषेक आनंद की इस शानदार सफलता पर दिनकर पुस्तकालय सिमरिया अध्यक्ष विशंभर प्रसाद सिंह, दिनकर स्मृति विकास समिति के अध्यक्ष संत कुमार, सचिव मुचकन्द कुमार मोनू, रामनाथ सिंह, लक्ष्मण देव, मनीष कुमार, पूर्व मुखिया कृष्ण कुमार शर्मा, संजीत कुमार, प्रवीण प्रियदर्शी, अमरदीप सुमन, डॉ. दीपक कुमार, विपिन कुमार सिंह, नप बीहट के पूर्व मुख्य पार्षद राजेश कुमार टूना, राधे, पंसंस शत्रुघ्न राय, आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन के संयोजक डॉ. कुंदन कुमार सहित कई अन्य दिनकर पुस्तकालय समिति के सदस्यों ने शुभकामनाएं दी।

Reference Input- Dainik Jagaran