दरभंगा से सिमरिया गंगा स्नान करने आए युवक को बदमाशों ने मारी गोली, ICU में हुए भर्ती..

Share

Begusarai Crime News : मोक्षदायिनी सुप्रसिद्ध उत्तरदायनी बेगूसराय के सिमरिया गंगा घाट पर राजकीय कल्पवास मेले की शुरुआत हो गई है. इस बीच मंगलवार की अहले सुबह दरभंगा जिले से अपने पत्नी, मां और बच्चों के साथ सिमरिया गंगा घाट पर गंगा स्नान करने आए युवक के साथ अपराधियों ने पहले लूटपाट की. जब युवक ने इसका विरोध किया तो बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां, ICU में इलाज चल रहा है. घायल युवक की पहचान दरभंगा जिले के मनिगाछी थाना क्षेत्र के सकरी दहौड़ा निवासी उत्तम दास के 30 वर्षीय पुत्र गंगा दास के रूप में की गई.

बताया जाता है की कल्पवास मेला देखने के लिए गंगा दास अपने पत्नी, मां और दो बच्चों के साथ सिमरिया गंगा घाट स्नान करने के लिए दरभंगा से ट्रेन से आए थे. राजेन्द्र पुल स्टेशन पर उतरने के बाद वह सिमरिया धाम में तीन मुहानी के पास शौच जाने के लिए निकले. इस दौरान बदमाशों ने उनसे लूटपाट करने की कोशिश की. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने गंगा दास की छाती में गोली मार दी.

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 996