Begusarai News

सड़क सुरक्षा को लेकर बेगूसराय में निकाली गई जन-जागरूकता रैली, ट्रैफिक नियमों के पालन का दिलाई शपथ

Begusarai News : जिला सड़क सुरक्षा परिषद की ओर से गुरुवार को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों को लेकर एक जन-जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली जिला परिवहन कार्यालय और यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई, जिसमें स्कूली बच्चों से लेकर पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। रैली की शुरुआत ट्रैफिक थाना परिसर से हुई, जो आंबेडकर चौक, टाउन थाना, नगर पालिका चौक, काली स्थान, नवाब चौक और कैंटीन चौक होते हुए गांधी स्टेडियम में जाकर समाप्त हुई।

इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, यातायात उपाधीक्षक, मोटरयान निरीक्षक, थानाध्यक्ष यातायात, प्रवर्तन अवर निरीक्षक, अवर निरीक्षक, प्रधान लिपिक, प्रोग्रामर, होमगार्ड, तथा दून पब्लिक स्कूल, रिवर वैली और कृष्णमूर्ति स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे चालकों को रोका, उन्हें यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई और जागरूकता के प्रतीकस्वरूप चॉकलेट भी भेंट की। इस अभिनव प्रयास की शहरवासियों ने सराहना की।

आम लोगों को सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह रैली निकाली गई है। आने वाले सप्ताह में परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस के द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी। – बेगूसराय जिला परिवहन पदाधिकारी, मनोज कुमार

उन्होंने नागरिकों से अपील की कि सभी लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें, दोपहिया वाहन चलाते समय दोनों सवार अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें और वाहन के सभी वैध कागजात तथा चालक अनुज्ञप्ति अपने साथ रखें। रैली के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि दुर्घटना से बचाव के लिए नियमों का पालन ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now