राजेन्द्र सेतु को लेकर मालवाहकों के लिए एक अच्छी ख़बर

बेगूसराय: राजेन्द्र सेतु पर आई एक अच्छी खबर, यह खबर उन लोगो को सुनकर तसल्ली देगी जिनके वाहनों पर रोक लगा दी गयी थी। व्यापार और उद्योगिक करण से जुड़ा हुआ यह राजेन्द्र सेतु पल आम नागरिक, व्यापारी और माल ढोने वालो के लिए बहुत ही अहम था जिसको कुछ समय के लिये बन्द कर दिया गया था। इसके बन्द होने से जो ट्रक ड्राइवर और ट्रक के मालिक थे उनको दो वक्त की रोटी के लिए सोचना पड़ गया था।

आपको बता दें कि इसका गेज यानी सड़क की चौडाई भी छोटा करने की बात हुई थी । कितने ही लोगो ने ट्रक भाड़े पे लिए थे, पर ट्रक की आवाजाही रुक जाने की वजह से वहां के वह लोग जिन्होंने ट्रक फाइनेंस कंपनी से लिये थे वह मुश्किल में आ गये क्योंकि कंपनिया उन पर पैसे का दबाव बनाने लगी।

पर अब लोगो को राहत मिलने के आसार नजर आ रहे है क्योंकि पूर्व रेलवे ने ट्रक चालकों एवं कंपनियों से बात चीत करके यह फैसला निकाला है कि ट्रक को रेलगाड़ी पर लाद कर इस पार से उस पर भेजा जाएगा। इस बैठक में रेलवे के कई अधिकारी मौजूद थे , जिन्होंने इस विषय पर चर्चा करके हामी भरी। इस सेवा को 1 महीने के भीतर शुरू करने का समय दिया है। अब इस सफर से एक बार फिर उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बाजार में राहत देखने को मिलेगी। जिस तरह से ट्रक चालक संघ को दिक्कतें आ रही थी वह भी कम हो जाएंगी।

भाड़े की बात करें तो एक ट्रक 3600 रुपये से आंका जाएगा और फिर उस पर प्रति टन के इजाफे पर 200 रुपये लगेगा। खाली गाड़ी का भाड़ा 2500 रुपये रहेगा। जगह के नाम जमुई, खगड़िया पुर, लखीसराय, समस्तीपुर, बेगुसराय के ट्रक एवं गाड़ी के मालिकों को राहत मिलेगी। इस सेवा के शुरू होने से सारी परेशानी खत्म होती नजर आएंगी।