Indian Railway

बरौनी रेलखंड पर बेवजह ट्रेन की चेन खींचने वालों से वसूला गया ₹9.38 लाख का जुर्माना

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Indian Railway : बरौनी रेलखंड समेत पूरे सोनपुर रेल मंडल में बेवजह ट्रेनों की चेन खींचने और वैक्यूम काटने वालों की अब खैर नहीं है। RPF ने इस प्रवृत्ति पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान छेड़ रखा है, जिसके तहत लगातार कार्रवाई हो रही है। सोनपुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के बीच अनावश्यक रूप से अलार्म चेन खींचने और वैक्यूम काटने के कुल 2262 मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 2263 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनसे ₹9,38,700 का जुर्माना वसूला गया।

रेलवे अधिनियम की धारा 141 के तहत की गई इस कार्रवाई का मकसद स्पष्ट है, बिना आपात स्थिति के चेन खींचने जैसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरपीएफ ने प्लेटफार्म, ट्रेनों और संवेदनशील रूटों पर गश्त बढ़ा दी है। इसके साथ ही सीसीटीवी की मदद से निगरानी तेज कर दी गई है।

यात्रियों को जागरूक करने के लिए नियमित घोषणाएं, पोस्टर, वीडियो और सोशल मीडिया पर भी प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि बिना वजह चेन खींचने से ट्रेनों की समय-सारिणी बिगड़ती है, तकनीकी संचालन में बाधा आती है और यात्रियों को परेशानी होती है। रेलवे सुरक्षा बल ने यात्रियों से अपील की है कि अलार्म चेन का उपयोग केवल वास्तविक आपात स्थिति में ही करें और रेल यात्रा को सुरक्षित व अनुशासित बनाने में सहयोग दें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now