बेगूसराय में चिमनी से भट्टा से ईंट निकलने के बजाय निकले 844 बोतल अंग्रेजी शराब

बेगूसराय : प्रदेश में शराबबंदी के लागू हुए सालों बीत चुके हैं। लेकिन आये दिन प्रदेश भर में अवैध शराब के भंडारण और तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेगूसराय में शराब माफिया के मंसूबे सातवें आसमान पर हैं। तभी शराब बंदी में भी शराब का अवैध भंडारण कर शराब तस्करी की जुगत लगाने में भीरे रहते हैं।

इस बात की प्रमाणिक पुष्टि तब हुई जब जिले के लाखो सहायक थाना की पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की शाम अयोध्याबाड़ी गांव से पूरब बंद पड़ी एक चिमनी भट्टा के गडढे से विदेशी शराब बरामद किया है।ओपीध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि प्लास्टिक बैग में बंदकर 888 बोतल विदेशी शराब को पानी भरे गडढे में कोई तस्कर छिपा कर रखा था।पुलिस को गुप्त सूचना मिली तो त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब को बरामद कर ली है

द बेगूसराय की टीम खट्टे मीठे यादों के साथ अब फिर से आपलोगों के लिए कुछ नया करने जा रही है। वैसे साथियों की जरूरत है जिन्हें जिला , राज्य , देश तक के समसामयिक घटनाक्रम पर लिखने में रुचि है। वैसे साथियों के आलेख को प्रकाशित किया जायेगा । इक्ष्चुक साथी दिये गए मेल पर अपना स्टोरी भेज सकते हैं।

नोट : बेगूसराय के अनुमंडलों एवं प्रखण्ड मुख्यालयों सहित सदर और जिला मुख्यालय के कवरेज के लिए रिपोर्टर, वीडियो जर्नलिस्ट की आवश्यकता है। इक्ष्चुक रिपोर्टर अपनी रिपोर्ट मेल कर सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार उनको “द बेगूसराय” थोड़ा बहुत पारिश्रमिक देने का भी सोच रहा है। जल्द करें