Nawkothi

नावकोठी में 78 कार्टून विदेशी शराब बरामद, गुप्त सूचना पर की गई छापामारी…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Nawkothi News : नावकोठी पुलिस ने छतौना से 78 कार्टून विदेशी शराब सोमवार की देर शाम बरामद किया है। प्रभारी थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुफ्त सूचना मिली कि शराब कारोबारी बाबा बदल चौधरी स्थान के पास पुराने लैट्रीन की टंकी में काफी मात्रा में शराब छिपा कर रखे हुए है। मेरे नेतृत्व में एस आई रंजीत कुमार, अनिल कुमार सिंह तथा सशस्त्र बल के जवान के साथ उक्त स्थल पर पहुँच कर छापामारी की गई।

छापामारी के क्रम में रांयल स्टैग प्रिमियम ह्विस्की के 375 मिली के 56 कार्टून, इम्पीरियर ब्लू रिजर्व ग्रेन 375 मिली ह्विस्कीके 15कार्टून तथा 750 मिली के 7 कार्टून कुल 703.125 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। उत्पाद एवं मद्यनिषेध अधिनियम के तहत कारोबारी छतौना के रूपेश कुमार उर्फ विदेशिया,गौरव कुमार, गुलशन कुमार, धीरज मिश्र, डफरपुर पूर्वी के मनीष सिंह को नामजद किया गया है। पूर्व में भी शराब कारोबार में नामजद है। कारोबारी की गिरफ्तारी हेतु संदिग्ध ठिकाने पर छापामारी जारी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now