4 day Ganesh festival organized in Bakhri of Begusarai

बेगुसराय के बखरी में आयोजित 4 दिवसीय गणेश उत्सव में बच्चों के भक्तिमय नृत्य से झूमें दर्शक…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

बखरी के बाबा गरीबनाथ मंदिर द्वारा आयोजित चार दिवसीय गणेश उत्सव में स्कूली बच्चों व बखरी के नामचीन डांस क्लब के बच्चों द्वारा प्रस्तुत भक्तिमय नृत्य से दर्शक रात भर झूमते रहे। इस दौरान चाइल्ड हुड प्ले एन्ड प्रोग्रेसिव स्कुल के नन्हे बच्चे द्वारा गणपति बाप्पा मोरिया व ओ माय फ्रेंड गणेशा गाना प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।

डांसर किशु के नगारे संग ढ़ोल बाजे, इशिका के बम बम भोले, हिप होप डांस कंपनी के बच्चों द्वारा शम्भू नारायण के नृत्य ने लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया। वही स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कुल की छात्रा अलीया, सनाया पलक के बहुमुखी नृत्य ने समा बंधे रखा।

स्वर्णिम, तेजश्वनी, श्रीति के नृत्य व एकल गायन को दर्शकों ने खूब सराहा। पहले दिन एकांकी से दर्शकों को आकर्षित करते हुए समाज की बेटियां पर हो रहे जुल्म पर बारह मिनट की एकांकी ने सबो का ध्यान अपनी और खींचा इसके लिए मेला कमिटी के संयोजक व सचिव ने डेंजरस डांस कंपनी के कोरियोग्रापहर अनुराग व रितेश समेत उनकी टीम को सम्मानित किया।

सम्मानित कार्यक्रम के दौरान सचिव सुरेन्द्र केशरी ने कहा की इस आयोजन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले व कार्यक्रम की रुपरेखा देने वाले कमिटी के मिडिया प्रभारी अमित पोद्दार,कोष प्रभारी सन्नी गुप्ता, सोनू गुप्ता का अहम योगदान रहा तीनो सदस्यों को संयोजक दिलीप केशरी व सचिव सुरेंद्र केशरी ने सम्मानित किया। जबकि संचालन पंकज केशरी ने किया।

सम्मान समरोह के दौरान कमिटी के सदस्य रवि राजन केशरी, पूर्व मुख्य पार्षद सरिता साहू, अधिवक्ता गौरव कुमार,सीताराम केशरी, चन्दन चौरसिया, मनोज साह, सुनील पोद्दार, रामदयाल केशरी, सीताराम केशरी, पप्पू साहू, पवन साहू, रामप्रताप साहू, रविंद्र साहनी, रामचंद्र साहनी, जयदेव सन्याल, उमेश केशरी, विनोद चौधरी, श्रवण साह ने बाबा गरीबनाथ मंदिर कमिटी के तत्वाधान मे पुरस्कार देकर बच्चों को सम्मानित किया।

मौके पर सुनील केशरी, सुनील सिंह, विकाश मिश्रा,दीपक राजक, विकाश कुमार, मोहन ठाकुर, अजय सन्याल, राम तांती, विनोद वर्मा समेत सैकड़ो गणमान्य मौजूद थे। वहीं दिन में कथावाचक आचार्य सीताराम शास्त्री के द्वारा प्रवचन किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now