बेगूसराय के बखरी में हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार..

बेगूसराय के बखरी पुलिस ने अलग अलग जगहों से हथियार के साथ चार अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसमें पुलिस ने एक देशी कट्टा,एक पिस्टल,तीन जिंदा कारतूस,दो बाइक और एक ट्रैक्टर को बरामद किया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विकाश कुमार राय ने बताया कि सबसे पहले थाना क्षेत्र के आशा पोखर के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो अपराधकर्मियों को पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया।

जहां मंगलवार देर शाम संध्या गशती के दौरान थाना के एसआई कुंदन कुमार अपने दलबल के साथ ढ़ठगर पुल के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे।उसी दौरान अपाची मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस चेकिंग अभियान को देखते ही भागने लगा।जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया।पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से जब पूछताछ हुई तो उसने खगड़िया जिला के रानी शकरपुरा निवासी भुट्टो महतो के पुत्र प्रद्युमन महतों एवं गंगौर थाना क्षेत्र के खैरा निवासी संतोष कुमार स्व सुरेश पासवान के पुत्र संतोष कुमार अपना नाम बताया।

उन्होंने बताया कि अपराधी की जांच पड़ताल किया किया गया तो उसके पास से एक देशी कट्टा,दो मोबाइल मिला।उक्त दोनों अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया।जिसमें मामला दर्ज करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।वही दूसरी ओर बागवान से दो अपराधकर्मियों के साथ एक देशी पिस्टल,तीन जिंदा कारतूस,एक मोबाईल एवं एक स्वराज ट्रैक्टर को जप्त किया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि बखरी थाना को बीते रात्रि गश्ती के क्रम में एक सूचना मिली कि ग्राम बागवान वार्ड नं0-10 में पवन वर्मा,राकेश कुमार वर्मा एवं रामप्रकाश साव के द्वारा विरेन्द्र वर्मा एवं अमरदीप वर्मा के फसल लगे खेत को अंधेरे में ट्रैक्टर से जोत दिया है।जिसको लेकर दोनों पक्ष आपस में गाली गलौज एवं लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं।

प्राप्त सूचना पर अविलंब थाने के गश्ती पुलिस पदाधिकारी पुअनि छोटन कुमार एवं साथ सशस्त्र बल के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचे।वहा व्यक्ति हाथ में हथियार लिये हुए गाली गलौज एवं धमकी दे रहा था।जिसे पुलिस बल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ा गया।हेमनपुर निवासी स्व दिनेश वर्मा के पुत्र राकेश कुमार वर्मा की विधिवत तलाशी लेने में 01 देशी पिस्टल,03 जिंदा कारतूस एवं 01 मोबाईल को बरामद किया गया।

जिसे विधिवत जप्त किया करते हुए पकड़ाये अपराधकर्मी से पुछताछ करने पर बताया कि अपने साथी बिरची साव के पुत्र रामप्रकाश साव को स्वराज टैक्ट्रर के साथ पवन वर्मा के कहने पर विरेन्द्र वर्मा एवं अमरदीप वर्मा का खेत जोतने के लिए हथियार के साथ आये थे।पुलिस टीम द्वारा स्थल पर ही मौजूद रामप्रकाश साव को भी पकड़ा गया।

जिससे पुछताछ करने पर पवन वर्मा के कहने पर ही अपने साथी राकेश कुमार जो हथियार लेकर आये उसके ही साथ खेत पर पहुँचकर जबरदस्ती खेत जोतने में अपनी रांलिप्तता को स्वीकार किया।तत्पश्चात् रवराज ट्रैक्टर को भी विधिवत जप्त करते हुए पकड़ाए दोनों अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। मामले में विधिसम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।