बेगूसराय में 2424 लोगों का हुआ कोरोना का टीकाकरण, सभी लोग हैं स्वस्थ

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी वैक्सीनेशन प्रक्रिया के तहत बेगूसराय के सभी आठ टीकाकरण केंद्रों पर गुरुवार को चौथे दिन भी कोरोना का कोविशिल्ड वैक्सीन दिया गया। इस दौरान गुरुवार को 580 लोगों को वैक्सीन दिया गया जिले में अब तक 2424 लोग वैक्सीन ले चुके हैं तथा सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि आज कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत निर्धारित समय के दौरान 580 कोरोना वॉरियर्स का टीकाकरण किया गया तथा जिन वारियर्स का टीकाकरण किया गया वे सभी स्वस्थ एवं सामान्य हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को सदर अस्पताल में 42, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में 79, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलिया में 70, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौनी में 100, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेरियाबरियारपुर में 60, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबपुरकमाल में 50, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेघड़ा में 90 तथा ग्लोकल अस्पताल में 89 कोरोना वारियर्स को टीका दिया गया है।