बिहार में 20 दिन का बच्चा पाया गया कोरोना पॉजिटिव

डेस्क : बिहार में ऐसा पहली बार देखने को मिला है जहां 20 दिन की एक बच्ची कोरोनावायरस कि चपेट में नजर आई है। इस बच्चे के अलावा देखा जाए तो पटना के दो प्रमुख सरकारी अस्पताल की नर्स से भी कोरोना से संक्रमित हुई हैं । बुधवार को पटना से 9 संक्रमित समेत राज्य के अलग-अलग हिस्सों से कुल 74 संक्रमित मामले पाए गए हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित की संख्या 953 हो चुकी है। वहीं बुधवार को एक महिला की मौत हो गई है। महिला आलमगंज की रहने वाली थी और गॉल ब्लैडर कैंसर की मरीज थी। कोरोना से राज्य में यह सातवीं मौत है।

एक तरफ पटना से 9 संक्रमित मामले पाए गए हैं, तो इनमें बेलची के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती 20 दिन की बच्ची भी है। यह बच्ची परिवार के साथ दिल्ली से लौटी है और क्वॉरेंटाइन सेंटर में है। बच्ची के अलावा एनएमसीएच और आईजीआईएमएस की एक-एक नर्स और बेलछी खुसरूपुर से 1-1 और बाढ़ से 2 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।