बेगूसराय : बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच दो लड़की के साथ कुत्ता भी हुआ कोरेन्टीन

बेगूसराय : बेगुसराय में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच अब इंसान तो इंसान कुत्ता को भी कोरेन्टीन होना पर रहा है। दरअसल मामला बेगयसर के बीहट नगर परिसद का है जहां असुरारी कोरेन्टीन सेंटर पर दो लड़की के साथ कुत्ता को भी कोरेन्टीन होना पड़ा है, आपको बता दें कि गढ़हरा में रेलकर्मी व उनकी पत्नी को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनकी दो बेटियों को उत्क्रमित मध्य विद्यालय असुरारी में क्वारंटाइन केन्द्र पर कोरेन्टीन किया गया हैं।

उक्त घर में कोई सदस्य नहीं बचने पर घर का पालतु कुत्ता को भी क्वारंटाइन सेंटर पर रखना पड़ रहा है। जिससे कोरेन्टीन सेंटर पर रहने बाले लोग आश्चर्यचकित हो गये, घर की तरह दैनिक रूटिंग में दोनों लड़कियों शाम में कुत्ता को क्वारंटाइन सेंटर के अंदर ही घूमाती फिराती है। बतायें कि रेलकर्मी कुछ दिन पूर्व कोरोना संक्रमित हुए थे। बुधवार को उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हो गई। नगर परिषद बीहट क्षेत्र के वार्ड पांच रेलवे कालोनी में कोरोना मरीज मिलने के बाद से प्रशासन महकमा सकते में आ गया , तब जिला पदाधिकारी के निर्देश पर कोरोना पॉजिटिव मरीज के एरिया की सड़कों को सील कर दिया गया है।