बेगूसराय में बकरी चोरी के आरोप में 2 युवकों को पेड़ से बांधकर लाठी-डंडे से पीटा, एक की चली गई जान…
Begusarai Mob Lynching : बेगूसराय से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. जहां, बकरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने 2 युवक को इतना मारा की एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरे युवक की हालत गंभीर है. यह पूरी घटना शुक्रवार की सुबह जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भावनंदपुर गांव की है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मॉब लिंचिंग के शिकार मृतक युवक की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के नरेश शाह के 20 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार के रूप में की गई है. जबकि, गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के नारायण पसवान के 24 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है.
ग्रामीणों का कहना है कि दोनों युवक 6 सितंबर यानी शुक्रवार की सुबह भावनंदपुर से एक बकरी चुराकर बाइक से भाग रहे थे. तभी ग्रामीणों ने दोनों बाइक सवार युवक को खदेड़ना शुरू कर दिया. इसी दौरान भावनंदपुर के पास युवकों की बाइक खराब हो गई और ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया.
बताया जा रहा है की ग्रामीणों ने दोनों युवकों की पेड़ से बांधकर खूब पिटाई की है. फिर घायल अवस्था में पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद दोनों युवकों को लेकर पुलिस इलाज कराने के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल ले गई. इलाज के दौरान मोहित कुमार (20 साल) की मौत हो गई. जबकि, राहुल कुमार (24 साल) का इलाज चल रहा है.
इस संबंध में बेगूसराय पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे पुलिस को सूचना मिली कि 2 बकरी चोर को भागते हुए पकड़ा गया है और बांधकर रखा गया है. इस सूचना के बाद पुलिस पहुंची. पहले दोनों घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इसके बाद यहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.फ़िलहाल, जांच कर रही है.