बेगूसराय में मिले 102 और कोरोना संक्रमित, कुल संख्या हुई 4325

डेस्क : जिला में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बेगूसराय में अब रोजाना सौ से अधिक मामले पॉजिटिव आ रहे हैं। सोमवार को जिला पदाधिकारी अरविंद वर्मा ने जिले में कोविड-19 के अद्यतन स्थिति के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुल 102 मामले सामने आए हैं। जिसमे से रेपिड एंटीजन जांच में 61, आरएमआरआई 22 एवं ट्रूनेट से 19 नए मामले सामने आए हैं। नए प्रभावितों के मामले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन द्वारा सूचित किया गया है कि पूर्व से प्रभावित कुल 204 व्यक्तियों को डिस्चार्ज भी किया गया है। अब जिले में कोरोना के कुल संक्रमित लोगों की संख्या 4325 मामले की पुस्टि हो चुकी है। जिसमे से 2785 लोगों का तबियत ठीक भी हो चुका है। फिलवक्त जिले में कोरोना के एक्टिव मामले 1525 केस हैं। जिला प्रशासन के द्वारा तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं।

कोरोना वायरस की जांच के लिए जिले में अब तक 68 हजार 182 व्यक्तियों का सैंपल लिया गया, जिसमें से 66 हजार 193 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। प्राप्त रिपोर्ट में से 61 हजार 868 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 01 हजार 269 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षित है। कोरोना वायरस के संक्रमण को सीमित करने के लिए डीएम ने सभी शर्तों के अनुपालन की अपील लोगों से की है। लोगों से मास्क का प्रयोग करने, शारीरिक दूरी का अनुपालन करने तथा किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस का लक्षण पाए जाने पर तत्काल स्थानीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से संपर्क करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों के पीएचसी में कोरोना की जांच की जा रही है, जहां किसी प्रकार का लक्षण पाए जाने पर लोग जांच करा सकते हैं।