भारत में होली के दिन कोरोना वायरस के 10 नए मरीज की हुई पुष्टि

नई दिल्ली : भारत में होली के दिन कोरोना वायरस के 10 नए मरीज की हुई पुष्टि होली के दिन देश में कोरोनावायरस के 10 नए मामले सामने आए हैं। केरल ने नऐ 6 नए मामलों की जानकारी दी है वहीं कर्नाटक में भी 4 मामले सामने आए हैं। आपको बता दूं कि देश में मंगलवार को कोरोनावायरस के 10 नए मामले आने से सनसनी फैल गई है।

केरल में 6 मामले आने से अब राज्य में मरीजों की संख्या 12 हो गई है, वहीं कर्नाटक में भी 4 मामले सामने आए हैं इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 54 हो गई है।
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि सातवीं कक्षा तक की कक्षाएं और परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित रहेगी। कक्षा 8, 9 और 10 की परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।

31 मार्च तक सभी ट्यूशन, क्लास, आंगनवाड़ी, मदरसा बंद रहेंगे। देवासम बोर्ड के अध्यक्ष एन वासु ने कहा, मैं सभी श्रद्धालुओं से अपील करूंगा कि अभी सबरीमाला मंदिर में आने से बचे, मैं सभी मंदिरों से अपील करता हूं कि ऐसे आयोजन रद्द कर दिया जाए जिसमें लोग जुटते हैं। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री श्री रामुलुने ने कहां की, कर्नाटक में कोरोना के 4 मामलों की पुष्टि हुई है उनके परिवार के सदस्य को आइसोलेशन में रखा गया है और हम उनकी निगरानी कर रहे हैं, मैं लोगों से एहतियाती कदम उठाने और कोरोनाा वायरस के संक्रमण को रोकने मग सहयोग करने का आग्रह करूंगा।

आपको बता दूं कि चीन के वुहान से निकला करोना वायरस तेजी से दुनिया को अपनी चपेट में ले रहा है। विश्व भर में कोरोनावायरस के संक्रमित लोगों की संख्या 13 हजार पार कर गई है जबकि चार हजार से से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है। केरल में वायरस के 6 मामलों की पुष्टि होने के बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक ऋषि राज सिंह ने राज्य भर में जेलों में आइसोलेशन स्थापित करने का निर्णय किया है। महानिदेशक के निर्देशों के अनुसार बुखार और सर्दी जैसे लक्षणों वाले कैदियों को अलग कमरे में रखा जाएगा