रघुनाथपुर ढाला के समीप विभिन्न मांगों को लेकर किया गया एनएच 31 जाम

साहेबपुरकमाल / बेगुसराय ( सुमन सौरभ ) : मंगलवार को तकरीबन 5:00 बजे के आसपास भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष अशोक यादव तथा परिजनों के साथ रात्रि हुई मारपीट एवं लूटपाट के मामले तथा तत्काल एफआईआर दर्ज करने के मामले को लेकर ग्रामीणों एवं पीड़ित परिवार के सदस्यों द्वारा एसकमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर ढाला के समीप एनएच 31 को जाम कर दिया‌ गया।

मौके पर थानाध्यक्ष सुदिन राम पहुंच कर पीड़ित को दोषी पर कार्यवाही करने संबंधी आश्वासन दिए जाने के बाद जाम को हटाया जा सका। जाम अपरान्ह लगभग साढ़े चार बजे से संध्या साढ़े छह बजे तक रही। एनएच 31 के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। पीड़ित अशोक यादव ने बताया कि गांव के ही एक जनप्रतिनिधि परिवार के सदस्यों एवं कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोमवार की रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे हथियार के साथ उनके घर पर आ धमके और गाली-गलौज करते हुए परिवार के सदस्यों को पीटने लगे। इस बीच वे लोग घर के सामानों को नुकसान पहुंचाते हुए कुछ कीमती सामान भी ले लिए। जाते वक्त रंगदारी की मांग भी की। उन्होने कहा कि वे रात से ही थाना पर बैठ एफआईआर के साथ दोषी की कार्यवाही की मांग कर रहे है।