छौड़़ाही प्रखंड में 48 छठ घाट प्रशासन ने पूजा के लिए किया चिन्हित, गोताखोर को किया गया प्रतिनियुक्त

छौड़़ाही (बेगूसराय) : छौड़ाही प्रखंड के विभिन्न तालाब एवं नदी घाट में से 48 छठ घाट को प्रशासन ने छठ पूजा के लिए के दौरान भारी संख्या में ग्रामीणों को पहुंचने को ले अंचल कार्यालय छौड़़ाही ने कर्मचारियों और गोताखोर को प्रतिनियुक्त किया है। प्रतिनियुक्त कर्मचारियों को साफ सफाई, आवश्यक व्यवस्था के प्रबंधन की समय करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, प्रशासन द्वारा अभी तक किसी भी छठ घाट या तालाब ,नदी के किनारे से गंदगी एवं सेमार, जलकुंभी हटाने, छठ घाट को समतल करने आदि का कोई प्रयास नहीं होने की बात ग्रामीणों द्वारा कही जा रही है।

युवाओं में थामी कमान , घाटों की हो रही साफ सफाई दूसरी तरफ, तमाम गांव में प्रशासन शासन की परवाह आस छोड़ ग्रामीण किशोरों युवाओं ने छठ घाट को स्वच्छ सुंदर बनाने का जिम्मा उठा लिया है। तमाम गांव में दर्जनों किशोरों युवाओं का समूह तालाब में जलकुंभी हटाने , सूप दौड़ा रखने हेतु जमीन को समतल करने, पानी से आ रहे बदबू को साफ करने, पानी में चुना मिलाने में तन मन धन से लगे हुए हैं। अपना हाथ जगरनाथ के साथ जब पूरे गांव का युवा समूह किसी तालाब पर जुड़ता है तो घंटे 2 घंटे में ही तालाब चकाचक हो जा रहे हैं।

सुरेन्द्र रितिक आकाश बृजेश मनिंद्र आदि किशोर गौरीडीह गांव में हाई स्कूल परिसर स्थित तालाब की सफाई में लगे थे। इन लोगों ने बताया कि पानी बहुत ज्यादा है, देख रहे हैं सड़क पर चढ़ने को तालाब का पानी तैयार है। सीओ कर्मचारी से अभिभावक गण जाकर मिले। वहां कहा गया कि फंड नहीं है अपने से कीजिए। हम लोग अपने से सब कर रहे हैं। अब सीओ साहब साफ सफाई एवं आवश्यक व्यवस्था के लिए लेटर निकाले हैं इसमें। कहा, भगवान के नाम पर भी घपला घोटाला की तैयारी प्रशासन कर रहा है। सबका मालिक दीनानाथ है, वही देखेंगे हम लोग अपना काम कर रहे हैं।