बेगूसराय में गंगा के जलस्तर में वृद्धि से दियारा क्षेत्र में फसल डूबे, जान जोखिम में डालकर नाव के सहारे कट रही जिंदगी

बलिया : जिले में गंगा नदी के कई दियारा क्षेत्र में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त एवं काफी प्रभावित हो गया है। जलस्तर बढ़ने से दीयारा के खेतों में लगे फसल डूबकर बर्बाद हो गया। दियारा क्षेत्र में गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर से और हो रहे कटाव से लोगों में संशय की स्थिति बनी हुई है।जिले के बलिया प्रखण्ड का दियारा क्षेत्र के शादीपुर, सैदपुर ,विष्णुपुर, ताजपुर, भवानंदपुर, मीरअलीपुर, मसुदनपुर, शाहपुर, शिवनगर, पहाड़पुर, कमालपुर, हसनपुर, अशर्फा, नौरंगा, हुसैना, समेत कई अन्य गांव के लोगों का गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर से जीवन बेपटरी हो गयी है।

हर साल बढ़ते जलस्तर से बन जाती है बाढ़ की स्थिति, जीवन जीना होता है दुस्वार बताते चलें कि हर साल आने बाले बाढ़ से दीयरा क्षेत्र के किसानों के खेतों में लगे फसल का काफी नुकसान होता है खासकर पशुपालक किसानों को पशु चारा के लिए काफी परेशानियां उठानी पड़ती है वही कई पशुपालक किसान तो अपने पशुधन को लेकर दूसरे स्थान के लिए पलायन कर जाते हैं वही बाढ़ की स्थिति होते ही लोगों का बाजार से संपर्क टूट जाता आने जाने में भी लोगों को काफी परेशानियां होती। वहीं दूसरी ओर बाढ़ के कारण सादीपुर से बिशनुपुर गांव जाने वाली मुख्य सड़क भी सैदपुर गांव के पास क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे लोगों को आवागमन करने में परेशानियां हो रही है यहां तक की विष्णुपुर गांव के लोग बाजार के लिए क्षतिग्रस्त सड़क के समीप नाव पर ही मोटरसाइकिल लोड कर पार करते हुए बाजार आते हैं।जो स्थिति काफी भयावह लगती है।