प्रखंड के सभी सरकारी स्कूलों में बनेगा सेनेटरी पैड बैंक

बखरी बेगूसराय : बीसीएम सुमन कुमार की बेहतरीन पहल से अब बीडीओ ने लिखा बीईओ को पत्र प्रखंड के सभी सरकारी मध्य विधालय व उच्च विधालय में पैड बैंक की स्थापना करने की अपील की है ।

उन्होंने पत्र लिख कर कहा कि पहल कार्यक्रम के तहत पेड बैंक अधिष्ठापन का कार्य धवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चकहमीद में आरम्म किया गया है, जिसके तहत वालिकाओं/ किशोरियों को निःशुल्क रोनटरी पड उपलब्ध कराया जा रहा है। यह पहल अत्यत सराहनीय है ।

अत: उक्त कार्यक्रम के तहत इसे प्रखंड बखरी अन्तर्गत सभी मध्य विदयालय एवं उच्च विद्यालय में पेड बैंक का अधिष्ठापन किया जाय, ताकि स्कूल के किशोरियों / वालिकाओं को इसका लाभ मिल सकेगा। और वे स्वच्छ व स्वस्थ रह सकेगी और उनके स्वास्थ्य का स्तर बेहतर होगा ।

संबंधित पैड़ बैंक की स्थापना के लिए श्री सुमन कुमार, प्रखड सामुदायिक उत्प्रेरक, श्री मनीष कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रवधक, श्री मनीष कुमार, विरामल फाउंडेशन श्री हीरालाल, बी0एम० केयर से समन्वय संबंध स्थापित कर कार्य को बेहतर ढंग से पूरा करेंगे ताकि किशोरियों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके।