एसडीओ ने किया उत्क्रमित मध्य विद्यालय बखरी का औचक निरीक्षण

बखरी (एसएनबी) शनिवार को एसडीओ ने बाजार के मध्य स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में औचक निरीक्षण किया है. जिससे विद्यालय कर्मियों में हरकंप देखा गया. एसडीओ अनिल कुमार के पहुंचते ही शिक्षकों ने सबसे पहले अपना अपना उपस्थिति बनाने में लग गये.वही एसडीओ ने आगामी विद्यालय के शताब्दी वर्ष पुरे होने पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त की. तत्पश्चात उन्होंने स्कूल के मुलभुत सुविधा जैसे साफ सफाई, नियमित वर्ग संचालन, लैब, पुस्तकालय, किचन, स्मार्ट क्लाश, शौचालय आदि की जांच किया

उन्होने विद्यालय के शिक्षकों के उपस्थिति पंजी को अपने पास रख कर बारी बारी से जानकारी प्राप्त किया. जिसमें उच्च माध्यमिक के दो शिक्षक तथा माध्यमिक के एक शिक्षिका अनुपस्थित पायी गयी.एसडीओ ने विद्यालय के व्यवस्था से नाखुश दिखे. हालांकि निरीक्षण के समय विद्यालय में बच्चों की मौजुदगी रहा.एसडीओ ने मौके पर उपस्थित सभी शिक्षक को ड्रेस कोड तथा काला जुता पहन कर आने के निर्देश का पालन करने का आदेश दिया.साथ ही उपस्थित छात्र छात्राओं एवं रसोईया से अलग अलग भोजन के बारे में पुछताछ किया. मौके पर बीईओ दिनेश प्रसाद दिनकर, विद्यालय प्रधान सुरेन्द्र कुमार, चन्द्रजीत यादव, कृष्ण कुमार पौद्दार आदि मौजूद थे.