महागठबंधन प्रत्यासी सूर्यकान्त पासवान का जनसम्पर्क अभियान तेज

2 Min Read

नावकोठी (बेगूसराय) : बखरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत महागठबंधन प्रत्याशी सूर्यकान्त पासवान परिहारा एवं बहुआरा पंचायत के गांव की गलियों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। जन सम्पर्क अभियान के क्रम में परिहारा निवासी किसान अर्जुन तांती ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि हमारा मकई घर में ही सड़ रहा,जो बाजार भाव है, उससे लागत मूल्य की भी वापसी नही हो पाएगी।

प्रत्यासी सूर्यकान्त पासवान ने कहा कि नीतीश सरकार की गलत नीतियों की वजह से किसान आज हासिये पर खड़ा है। हम ऐसे मुद्दे पर सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगें।साथ ही क्षेत्र में विकास के मुद्दे पर सदा जनभावना के अनुरूप कार्य करेंगें।भाकपा बखरी अंचल प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने कहा कि सूर्यकान्त पासवान को हरेक गांव में लोग व्यक्तिगत रूप से पहचानते हैं क्योंकि ये लगातार गांवों में घूमते रहते थे। इसका फायदा चुनाव में इन्हें जरूर मिलेगा।राजद नेता राजीव कुमार देव ने कहा कि तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनाने का माहौल बनने लगा है।

जनसंपर्क अभियान में आज चमराही पुरानी,नया टोला, परिहारा के सोहागी,चक्की,कुड़,भवानीपुर एवं परिहारा गांव के भर्मण में राजद नेता,मुन्ना यादव ,दीपक कुमार धर्मेंद्र साहू,बाल्मीकि साहू,राजो यादव,भाकपा शाखा मंत्री कन्तलाल पोद्दार,सुरेंद्र महतों,राजेन्द्र सहनी,रामचंद्र साहू,उपेन्द्र पासवान,छात्र नेता ब्रजकिशोर सहित अन्य लोग शामिल थे।

Share This Article
Exit mobile version