लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कचरा अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट का किया गया उद्घाटन

नावकोठी (बेगूसराय) लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अपशिष्ट प्रोसंस्करण का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान,बीडीओ चिरंजीव स्थानीय मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिड्डू द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्धाटन किया गया । वही नारियल फोड़कर अपशिष्ट ढोने वाली इ-रिक्शा व ठेला को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अपशिष्ट प्रोसंस्करण 5 लाख रूपये की प्राकलित राशि से बनाया गया ।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नावकोठी पंचायत को स्वच्छ रखना है। प्रत्येक वार्ड में एक ठेला दिया गया,जिसमें 6 डब्बा,तीन सूखा और तीन गीला के लिए।वहीं एक इ-रिक्सा जो कि सभी कचरे को समुचित जगह पर लाकर रखेगा।इस कार्य के लिए 13 महिला व 13 पुरुष की बहाली की गयी है। मौके पर मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिड्डू ने कहा कि हम चाहते है कि मेरा पंचायत स्वच्छ रहे। स्वच्छ गांव समृद्ध बिहार, आओ सब मिलकर बनाएं स्वच्छ बिहार।

मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी निधिप्रिया,कार्यक्रम पदाधिकारी मीनाक्षी कुमारी,मनरेगा जेई रविश कुमार,नीरज कुमार प्रखंड समन्वयक, शशिकांत सिंह एसएलडब्लूएम, आफताब आलम डीसी सीबीआईसी राजेन्द्र शर्मा जिला परिषद प्रतिनिधि,राजा कुमार, महेश कुमार,पिंटू सिंह,कन्हैया कुमार पंचायत पर्यवेक्षक स्वच्छता,जगदीश चौरसिया सहित दर्जनाधिक ग्रामीण मौजूद थे ।