Naavkothi News

नावकोठी : इनैया से छतौना पुल जाने वाली सड़क जर्जर, ग्रामीणों ने पुनर्निर्माण की लगाई गुहार…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

नावकोठी/बेगूसराय : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डफरपुर पंचायत के इनैया से छतौना पुल तक जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो गया है।इससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इनैया के भूषण शर्मा और छतौना के पंसस अजीत कुमार ने बताया कि यह सड़क विभागीय उदासीनता का शिकार है। निर्माण के बाद जर्जर सड़क के पुनर्निर्माण के लिए विभाग कोई रुचि नहीं ले रहा। जर्जर सड़क उद्धारक की प्रतिक्षा में है।

इसका निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क पथ योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2015-16 में की गई थी। इस सड़क की लंबाई 1.78 किलोमीटर है। 2016 में बनी सड़क पथ निर्माण विभाग के उदासीनता का दंश झेल रहा है।इस सड़क से इनैया,पहसारा,वृन्दावन, टेकनपुरा,डफरपुर के लोगों को अब्बुपूर होते हुए छतौना पुल तक जाने का सुगम मार्ग है। इस सड़क की स्थिति दयनीय बनी हुई है। कालीकरण अब कहीं-कहीं दिखाई देता है।

जगह-जगह गिट्टी उखड़ जाने से एक्सीडेंट होने का काफी खतरा बना रहता है। वही बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से दो पहिया और चार पहिया वाहनों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वर्षा होने पर गड्डों में पानी भर जाता है,जिससे गाड़ी सहित पैदल चलने वाले यात्रियों को एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है।

ग्रामीण आनंद प्रसाद सिंह,सुशील सिंह,सरपंच शांती देवी,पूर्व मुखिया महेंद्र महतो,जैनू शर्मा, योगेन्द्र शर्मा उर्फ जोगी जी ने बताया कि इस सड़क से पशुओं के लिए चारा लेकर जाने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस जर्जर सड़क से होकर गुजरने वाले राहगीरों की सांस अटकी रहती है। ग्रामीण मृत्युंजय सिंह संजीव साह,शैलेश कुमार सुधाकर,रामकुमार पंडित,कृष्णनंदन महतो सहित अन्य ग्रामीणों ने अतिशीघ्र इस जर्जर सड़क के पुनर्निर्माण की गुहार लगाई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now